लाइव टीवी

घर जाकर पढ़ाता था ट्यूशन, फेल करने की धमकी देकर छात्रा से 1 साल तक रेप करता रहा टीचर

घर जाकर पढ़ाता था ट्यूशन, फेल करने की धमकी देकर छात्रा से 1 साल तक रेप करता रहा टीचर
Updated Mar 13, 2021 | 08:32 IST

यूपी के उन्‍नाव में छात्रा के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है, जिसका आरोप उसे ट्यूशन पढ़ाने पर टीचर पर ही लगा है। आरोप है कि उसने छात्रा को परीक्षा में फेल कराने की धमकी दी थी।

Loading ...
घर जाकर पढ़ाता था ट्यूशन, फेल करने की धमकी देकर छात्रा से 1 साल तक रेप करता रहा टीचरघर जाकर पढ़ाता था ट्यूशन, फेल करने की धमकी देकर छात्रा से 1 साल तक रेप करता रहा टीचर
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
घर जाकर पढ़ाता था ट्यूशन, फेल करने की धमकी देकर छात्रा से 1 साल तक रेप करता रहा टीचर

उन्‍नाव : उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि बीते दो साल से जो शिक्षक उसे घर आकर ट्यूशन पढ़ाता था, उसने ही छात्रा के साथ रेप किया। वह छात्रा को परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर लगातार एक साल तक उसके साथ दुष्‍कर्म करता रहा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले का खुलासा उस वक्‍त हुआ, जब परिजनों ने टीचर को छात्रा के साथ गलत हरकत करते देख लिया। इसके बाद लड़की के पिता ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरा वाकया बताया। लड़की के पिता की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 5 मार्च को उन्‍होंने टीचर को बेटी के साथ गलत हरकत करते देखा, जिसके बाद उन्‍होंने उससे पूछताछ की।

टीचर ने छात्रा को दी थी धमकी

लड़की ने जो कुछ भी बताया, उसे सुनकर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बताया कि बीते एक साल से यह सब हो रहा था। टीचर ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को बताया तो अंजाम अच्‍छा नहीं होगा। टीचर उसी स्‍कूल का बताया जा रहा है, जिसमें छात्रा पढ़ती थी। ऐसे में उसने छात्रा को इस बात की धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे परीक्षा में फेल कर देगा।

लड़की के पिता का यह भी आरोप है कि आसीवन थाने में जब उन्‍होंने तहरीर देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो उसे अनसुना कर दिया गया। बाद में उन्‍होंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई, जिनके निर्देश पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर टीचर के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।