मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के मुरैना जिले में एक शादी समारोह के दौरान ताबड़ तोड़ फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंच पर डांस कर रहीं युवतियों को घेरकर कुछ युवक बंदूक और कट्टों से दनादन फायरिग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो फायरिंग करने के लिए लोगों के बीच में होड़ लग गई हो। बता दें कि जिला प्रशासन ने शादी समारोह, भीड़भाड़ भरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हर्ष फायर करने पर प्रतिबंध लगा रखा है । लेकिन इस वीडियो से स्पस्ट है कि इस प्रतिबंध का रत्तीभर असर लोगों में नहीं दिख रहा है।अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।