दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 407 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.60 प्रतिशत रही।बुलेटिन के अनुसार, गत 24 घंटे में इस महामारी से 2 और लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां इस वायरस से मरने वाले की संख्या बढ़कर 10,941 हो गई।
राजधानी में शुक्रवार को 431 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे, जो दो महीने में सबसे अधिक एकल मामले थे। वहीं शनिवार को 419 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार 409 मामले सामने आए।
हालांकि, दिल्ली सरकार इसे खतरनाक वृद्धि नहीं मानती है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि प्रतिदिन 400 से अधिक के आंकड़े 'चिंताजनक नहीं' है और कहा कि पॉजिटिविटी दर अभी भी एक प्रतिशत से नीचे है।
बयान के विपरीत, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि अगर कड़े कदम नहीं उठाए गए तो मामले जल्द ही लहर में बदल सकते हैं।आईसीएमआर में महामारी विज्ञान और संचार रोग विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ. ललित कांत ने कहा कि लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाना जरूरी है कि महामारी अभी भी यहां है।
मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,941 हो गई
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,941 हो गई है।दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 419 और शुक्रवार को 431 नए मामले सामने आए थे। बृहस्पतिवार को संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 409 थी। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,696 हो गई है, उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,262 है।