Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 85 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण दर 0.15 फीसदी हुई। दिल्ली में कोरोना के नए मामलों और संक्रमण दर बीते करीब 5 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 8 जुलाई को एक दिन में 93 केस आए थे और 30 जून को पॉजिटिविटी रेट 0.15 फीसदी थी। राहत की बात है कि लगातार 8वें दिन कोविड 19 से कोई मौत नहीं हुई है। दिल्ली में इस महामारी से अब तक 25,100 लोगों की जान जा चुकी है।
वर्तमान में दिल्ली में कोविड 19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 475 है। 202 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.032 फीसदी है। रिकवरी दर 98.22 फीसदी है।
देश की राजधानी में अब तक कोरोना के कुल 14,41,935 मामले आ चुके हैं। इसके अलावा 24 घंटे में 38 मरीज डिस्चार्ज हुए है। अब तक 14,16,360 मरीज ठीक हो चुके हैं। साथ ही कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 135 है। 24 घंटे में 56,027 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 50879 और एंटीजन 5148) हुए हैं, जिससे टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,18,18,632 हो गया है।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक ओमीक्रोन के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। संदेह के आधार पर 40 लोगों को लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 38 कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।