Covid situation and GRAP implementation in Delhi: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से पैदा हुए खतरे की समीक्षा करने और राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में बुधवार शाम चार बजे अपनी अहम बैठक करेगा।
डीडीएमए द्वारा मंगलवार को जारी नोटिस में कहा गया है कि शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ने के चलते श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के क्रियान्वयन का भी बैठक में जायजा लिया जाएगा। बैठक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए होगी, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव विजय देव, नीति आयोग के सदस्य वी.के. पॉल, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं एवं गृह विभागों के सचिव तथा विशेषज्ञ शामिल होंगे।
ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा
बैठक का एजेंडा दिल्ली में कोविड-19 से जुड़ी स्थिति की समीक्षा करना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर चर्चा करना है। नोटिस में कहा गया है कि जीआरएपी के तहत 'येलो' अलर्ट (Yellow Alert) के क्रियान्वयन और जारी टीकाकरण कार्यक्रम की भी बैठक में समीक्षा की जाएगी।
Night Curfew रात 10 बजे से शुरू होगा तथा सुबह पांच बजे तक लागू
डीडीएमए ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया तथा दुकानों एवं सार्वजनिक परिवहन के संचालन पर कई पाबंदियां लगाई हैं क्योंकि जीआरएपी के तहत येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार रात से लागू रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी एक घंटा विस्तारित कर दिया गया है और यह अब रात 10 बजे से शुरू होगा तथा सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा
दिल्ली में Yellow Alert लागू हो गया है
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं इसी के चलते दिल्ली में ग्रेड वन येलो अलर्ट लागू हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोग बाजार में भीड़ इकट्ठा न करें, वरना हमें बाजार को बंद करना पड़ेगा। दिल्ली में ओमीक्रॉन के मरीज भी बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 165 लोगों में नए वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि चूंकि पिछले कुछ दिनों से कोविड 19 की पॉजिटिविटी रेट 0.5% से ऊपर रही है, इसलिए हम ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के लेवल- I (येलो अलर्ट) को लागू कर रहे हैं।
दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के येलो अलर्ट के तहत ये प्रतिबंध लागू होंगे:
- नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक
- दिल्ली मेट्रो बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेगी और खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं रहेगी
- स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे
- गैर जरूरी सेवाओं या सामान वाली दुकानें और मॉल ऑड इवन नियम के तहत सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे
- रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक
- बार भी 50% क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक
- सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद हो जाएंगे, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम बंद हो जाएंगे
- होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर मौजूद बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बंद रहेंगे
- स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे, आउटडोर योग की अनुमति रहेगी
- एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालीं बसें बैठने की 50% क्षमता के साथ चलेंगी
- ऑटो, ई रिक्शा, टैक्सी और साइकिल रिक्शा में सिर्फ 2 यात्री को सफर करने की अनुमति
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम और स्विमिंग पूल बंद हो जाएंगे हालांकि राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स आयोजित किए जा सकेंगे
- शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी
- सोशल, पॉलिटिकल, धार्मिक, फेस्टिवल और मनोरंजन से जुड़ी एक्टिविटी पर रोक लग जाएगी (ये रोक अभी भी जारी है)
- धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी
- प्राइवेट दफ्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति