लाइव टीवी

दिल्‍ली में कोरोना विस्‍फोट, 5000 के पार हुआ एक दिन में कोविड का आंकड़ा, 8.37 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट

पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jan 04, 2022 | 16:20 IST

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 5500 केस बीते 24 घंटों के दौरान सामने आए, जबकि इस घातक संक्रमण से तीन लोगों ने जान गंवाई। यहां कोविड के कुल एक्टिव केस बढ़कर 16,000 से अधिक हो गए हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 8.41 फीसदी दर्ज की गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
दिल्‍ली में कोरोना विस्‍फोट, 5000 के पार हुआ एक दिन में कोविड का आंकड़ा, 8.37 फीसदी हुई पॉजिटिविटी रेट

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात लगातार चिंताजनक बने हुए हैं। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोविड के जो नए केस सामने आए हैं, वे चिंता बढ़ाने वाले हैं। यहां एक दिन में कोविड के नए केस का आंकड़ा 5,000 के पार हो चुका है, जबकि इसी अवधि में तीन लोगों ने कोविड से जान भी गंवाई। यहां पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 8.37 प्रतिशत दर्ज की गई है।

दिल्‍ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 5,481 नए मामले सामने आए हैं, जो करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना केस हैं। यहां 16 मई, 2021 के बाद सबसे ज्यादा नए केस 24 घंटों में सामने आए हैं। इससे पहले 16 मई, 2021 को यहां एक दिन में कोरोना वायरस के 6,456 केस आए थे।

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू, अब बैठने की पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बस-मेट्रो

पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी

दिल्‍ली में संक्रमण की दर में भी बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 8.37 फीसदी हो गई है, जो बीते साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है। यहां संक्रमण दर 17 मई के बाद से सबसे ज्यादा दर्ज की गई। 17 मई, 2021 को दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट 8.41 थी।

कोविड संक्रमण से बीते 24 घंटों में 3 मरीजों की जान गई है, जिसके साथ ही राष्‍ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 25,113 हो गया है। दिल्‍ली में कोविड के आंकड़ों को यूं समझें :

कोरोना से संक्रमित हुए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल, घर में आइसोलेट किया

आंकड़ों में समझें दिल्‍ली में कोविड के हालात

होम आइसोलेशन में 8593 मरीज

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.01 फीसदी

रिकवरी दर 97.26 फीसदी

24 घंटे में सामने आए 5481 केस, कुल आंकड़ा 14,63,701

24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 1575 मरीज, कुल आंकड़ा 14,23,699

24 घंटे में हुए 65,487 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,29,98,171

RTPCR टेस्ट 50,461 एंटीजन 15,026

कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 2992

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।