delhi liquor free offer news:दिल्ली में इस समय शराब पर डिस्काउंट और फ्री ऑफर चल रहे हैं जिसके चलते शराब के ठेकों पर भारी भीड़ जमा हो रही है, इसी क्रम में दिल्ली के जगतपुरी में एक शराब के ठेके में शराब लेने के लिए संडे की शाम कुछ लोग पहुंचे थे उन्होंने ठेके के कर्मचारी से फ्री ऑफर वाली शराब मांगी मगर उसने इंकार कर दिया।
इसे लेकर उनके बीच कहासुनी हुई और विरोध जताया गया, उसके बाद ये लोग वहां से लौट गए, मगर रात में दुकान बंद होने के वक्त वहां पर काफी लोग इकट्ठा हो गए और फिर से नोंक झोंक होने लगी।
शराब पीने वालों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली में ड्राई डे की संख्या 21 से घटाकर की गई तीन
उसके बाद वहां पथराव शुरू कर दिया इससे दुकान का शीशे का गेट टूट गया और दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी घायल हो गए ,इसे लेकर काफी अफरातफरी मची रही, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने इसका एक वीडियो शेयर किया है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची जगतपुरी थाना पुलिस ने पथराव कर रहे आरोपियों को तितर-बितर किया।इस हमले में ठेके के दो कर्मचारी घायल हुए हैं इसके बाद मामले में शिकायत मिलने पर इसकी तफ्तीश शुरू कर गई और मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं कुछ और आरोपियों की पहचान की गई है, जिन्हें जल्द पकड़ने का दावा पुलिस कर रही है।