- दिल्ली-गाजियाबाद-टूंडला रेलखंड पर आरओबी निर्माण के कारण अवरोध
- यूपी और बिहार की तरफ जाने वाली कई ट्रेंने चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
- जून और जुलाई में कई ट्रेनें होंगी पूरी तरह से निरस्त, बढ़ेगी परेशानी
Railway News: दिल्ली से यूपी और बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों का आगामी सफर परेशानी भरा रह सकता है। क्योंकि रेलवे दिल्ली-गाजियाबाद-टूंडला रेलखंड पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण करने जा रहा है। जिससे इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन आने वाले कुछ दिनों तक बाधित रहेगा। इस दौरान जहां कई ट्रेनों को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है। वहीं रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन करने का फैसला लिया है।
उत्तर रेलवे की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस (12420/12421), दिल्ली-गाजियाबाद विशेष (04936/04937), हाथरस किला-पुरानी दिल्ली विशेष (04417/ 04418), नई दिल्ली-अलीगढ़ विशेष (04414 04415) दो जुलाई को पूरी तरह से निरस्त कर दिया गया है। वहीं टूंडला-पुरानी दिल्ली विशेष (04183/ 04184) को दो जुलाई के अलावा नौ जुलाई को भी निरस्त किया गया है। अगर आप इन दिनों में यात्रा करने वाले हैं तो ट्रेनों की स्थिति देखकर सफर करें।
बदल गया है इन ट्रेनों के मार्ग
इसके अलावा रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगरतला-फिरोजपुर त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 30 जून व सात जुलाई को, हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक व आठ जुलाई को और जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता जयंती एक्सप्रेस व हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस एक जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलाई जाएगी। ये ट्रेनें गाजियाबाद होकर नहीं जाएंगी। इसी तरह नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस और लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस को दो जुलाई और नौ जुलाई को बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।
इन मुख्य ट्रेनों के मार्ग में भी हुआ परिवर्तन
इसके अलावा 13 जून से दो जुलाई के बीच कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस व दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग पर चलाया जाएगा। इसी तरह हावड़ा दुरंतो, बिहार संपर्क क्रांति, नई दिल्ली-गया महोबोधि एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस का दो जुलाई को मार्ग परिवर्तन करने का फैसला किया गया है।