- 11 अप्रैल तक पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेनें होंगी प्रभावित
- नई दिल्ली-गाजियाबाद रूट पर चलने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित
- निर्माण कार्य के चलते बढ़ी यात्रियों की परेशानी
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्टेशन यार्ड पर रोड ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है, इस वजह से रेलवे ने पॉवर ब्लॉक लेने का फैसला लिया है। इसकी वजह से गुरुवार को भी कई ट्रेनों की अवाजाही प्रभावित हुई। साथ ही कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट बदलकर रवाना किया गया। ऐसे में ट्रेनों के निरस्त रहने से दिल्ली-गाजियाबाद रूट पर चलने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार यानि आज और 11 अप्रैल को भी रेलवे ने पावर ब्लॉक लिया हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पावर ब्लॉक के चलते मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 04183 टुंडला-दिल्ली जंक्शन, ट्रेन संख्या 04184 दिल्ली जंक्शन-टुंडला स्पेशल को रद्द करना पड़ा। इसके अलावा नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल भी रद्द रही। इन ट्रेनों से आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
सोमवार को नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल रहेगी रद्द
रेलवे के पावर ब्लॉक की वजह से शुक्रवार और सोमवार को ट्रेन संख्या 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल को निरस्त कर दिया गया है। वापसी में भी ट्रेन संख्या 04443 गाजियाबाद-नई दिल्ली ईएमयू स्पेशल निरस्त है। ट्रेन संख्या 04419 मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल साहिबाबाद स्टेशन से चलेगी। शुक्रवार को ट्रेन संख्या 14682 जलंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का रूट परिवर्तन करके चलाया गया। इस ट्रेन को बरास्ता टपरी-शामली-तिलक ब्रिज-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते चलाई गई।
देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी
जबकि ट्रेन संख्या 14318 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तित है। यह ट्रेन बरास्ता टपरी-शामली निजामुद्दीन होकर चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 12688 देहरादून-मदुरई एक्सप्रेस भी इसी रास्ते से चलेगी। ट्रेन संख्या 12419 लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे लेट चलाई जाएगी। सोमवार यानि 11 अप्रैल को भी गोमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब पौने दो घंटे देरी से चलाई जाएगी।
शनिवार को डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस मुरादाबाद में 30 मिनट रूकेगी
11 अप्रैल को ट्रेन संख्या 15036 काठगोदाम-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस को 90 मिनट देरी से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा शनिवार को ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस भी मुरादाबाद मंडल में 30 मिनट रूकेगी, यानि 30 मिनट रोककर इस ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाएगा।