नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिन में संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले के बीच दिल्ली में 1,607 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी, राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामले बढ़कर 18,81,555 हो गये हैं।इसी दौरान, दो कोविड की मृत्यु भी हुई, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 26,174 हो गया है।
बुलेटिन के अनुसार, राजधानी शहर में कोविड की मृत्यु दर 1.39 प्रतिशत है।सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 5,609 हो गई है और पॉजिटिविटी दर 5.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 1,246 मरीज ठीक होने के साथ ही कुल संख्या बढ़कर 18,49,772 हो गई है।
होम आइसोलेशन वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,863 पहुंची
होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे कोविड मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,863 हो गए हैं। शहर में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 632 है। इस बीच, पिछले 24 घंटों में कुल 30,459 नए टेस्टों में से 19,353 आरटी-पीसीआर और 11,106 रैपिड एंटीजन टेस्ट किये गये हैं। इसी के साथ टेस्टों की कुल संख्या 3,78,24,805 हो गई है।
कोरोना से जंग के लिए एक और टीका, SII के Covovax को NTAGI ने दी मंजूरी
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 60,287 टीके लगाए गए, जिसमें 8,127 पहली खुराक, 28,315 सेकंड और 23,845 एहतियात खुराक दी गई हैं। इसी के साथ टीकाकरण की कुल संख्या 3,34,01,239 हो गई है।
"WHO ने चेताया कोविड-19 अगला वैरिएंट हो सकता है चिंता का कारण"
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी का कहना है कि कोरोना का अगला वैरिएंट चिंता का कारण हो सकता है, WHO की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन कारखेव ने हाल ही में कहा था, वर्तमान में दुनिया भर में सबसे अधिक मामले ओमिक्रॉन के ही हैं, साथ ही साथ इसके सबवैरिएंट बीए.4, बीए.5, बीए.2.12.1 पर भी नजर रखी जा रही है। वहीं WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा है कि 'हम अंधे हैं, जो यह नहीं देख पा रहे हैं कि कैसे कोरोना के टेस्ट कम होने की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है।