तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
- यूपी की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर भरोसा जताया है
- बीजेपी को 403 में से 255 सीटें मिली हैं
- 2017 की तुलना में इस बार कुछ सीटें कम रही हैं
उत्तर प्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी जीत मिली है। यहां बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत हासिल की है और इसके साथ ही उसकी सत्ता में वापसी हो रही है। बीजेपी की इस जीत के पीछे मोदी फेक्टर ने बहुत बड़ा रोल अदा किया है। पीएम मोदी का सीएम योगी पर भरोसा ही वजह थी कि बीजेपी एक बार फिर से यूपी में आई। जिस मोदी मैजिक के कम होने का विपक्ष दावा कर रहा था उसी मोदी मोजिक की वजह से यूपी में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आई।
मोदी मैजिक ने जिताया यूपी!
- जहां-जहां बीजेपी कमजोर, वहां-वहां पीएम का प्रचार
- 32 रैलियां कर 200 सीटें कवर की
- जिन 200 सीटों पर प्रचार किया, वहां अच्छा प्रदर्शन रहा
- 200 में से 160 सीट पर बीजेपी की जीत
- कोरोना, किसान आंदोलन, एंटी इनकंबेंसी बेअसर
- गुड गवर्नेंस के मंत्र पर जनता ने यकीन दिखाया
यूपी में BJP की जीत की 10 वजह
- समाजवादी पार्टी मुस्लिम परस्त पार्टी की छवि नहीं बदल पाई
- मोदी-योगी ने हर मुद्दे को हिंदुत्व से जोड़ा
- राम मंदिर और काशी विश्वनाथ जीत के बड़े कारण
- शहरी और ग्रामीण इलाकों में जाट वोट बंट गए
- पश्चिमी यूपी में SP-RLD गंठबंधन काम नहीं आया
- मोदी की जनसभाओं वाली सीटें ज्यादातर बीजेपी ने जीतीं
- योजनाओं के लाभार्थियों ने भी बीजेपी को वोट किया
- आवारा जानवर, बेरोजगारी जैसे मुद्दे फेल हुए
- माफिया पर बुलडोजर का मुद्दा जमकर चला
- दलितों ने BSP की बजाए BJP को वोट किया
यूपी में फिर आए योगी, BJP की जीत के ये रहे 5 बड़े कारण
उत्तर प्रदेश में BJP की हुई जबरदस्त वापसी, लेकिन 11 मंत्रियों की हुई हार, कई बड़े नाम भी शामिल