- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में दर्ज हुआ आदित्य चोपड़ा का बयान
- पुलिस ने करीब चार घंटे तक की आदित्य चोपड़ा से पूछताछ
- मालूम हो कि सुशांत ने 14 जून को अपने घर में सुसाइड कर लिया था
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के इस कदम ने हर किसी को हैरान कर दिया और कोई यह नहीं समझ पा रहा कि उन्होंने आखिर क्यों ऐसा किया।
दर्ज हुआ आदित्य चोपड़ा का बयान
सुशांत के सुसाइड करने के बाद पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। इस मामले में अब तक पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। अब पुलिस ने यशराज फिल्म्स के मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा का भी बयान दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक वर्सोवा पुलिस स्टेशन में बांद्रा पुलिस ने करीब चार घंटे तक उनसे पूछताछ की। मालूम हो कि कुछ दिन पहले यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा भी पूछताछ के बाद पुलिस स्टेशन से निकलते हुए स्पॉट हुए थे।
सुशांत के मनोचिकित्सक का बयान हुआ था दर्ज
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में उनके सायकाइट्रिस्ट का भी बयान दर्ज हुआ था। जानकारी के मुताबिक सुशांत का एक नहीं बल्कि चार डॉक्टरों से इलाज चल रहा था। पुलिस ने उनके डॉक्टर से सुशांत के इलाज से संबंधित दवाई और दस्तावेज मांगे हैं। बता दें कि सुशांत डिप्रेशन में थे और पुलिस को उनके घर से इलाज की पर्ची भी मिली थी।
रिया चक्रवर्ती ने की CBI जांच की मांग
सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया ने ट्वीट कर गृह मंत्रालय से यह मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि वो जानना चाहती है कि आखिर सुशांत पर ऐसा क्या दबाव था जो उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। हालांकि रिया की इस मांग को महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है।