- मीका सिंह ने ट्वीट कर कंगना रनौत पर साधा निशाना।
- मीका सिंह ने कहा कि पहले तुम्हारा सम्मान करता था और समर्थन भी किया था।
- मीका ने कंगना को कहा कि उन्हें अपने ट्वीट के लिए माफी मांगनी चाहिए।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं और अब एक बार फिर वही हुआ है। कंगना ने हाल ही में किसान अंदोलन के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं महिंदर कौर को शाहीन बाग की 'दादी' बिलकिस बानो समझकर ट्वीट किया था, जिसके बाद वो कई सेलेब्स के निशाने पर आ गईं।
मीका सिंह ने किया ये ट्वीट
कंगना के इस पोस्ट को लेकर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर कंगना को खरी- खोटी सुनाई और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद अब सिंगर मीका सिंह ने भी कंगना रनौत के खिलाफ ट्वीट करते हुए कहा कि शर्म है तुमपर। मीका ने ट्वीट कर लिखा, 'पहले मेरे मन में कंगना रनौत के लिए बहुत सम्मान था, जब उनका दफ्तर गिराया गया था तब भी मैंने उनके समर्थन में ट्वीट किया था। अब मुझे लगता है कि मैं गलत था, कंगना एक महिला होने के नाते तुम्हें इस बुजुर्ग महिला के प्रति थोड़ा सम्मान दिखाना चाहिए। अगर तुम में शिष्टाचार (तमीज) है तो माफी मांगो। शर्म आती है तुम पर...'
मालूम हो कि कंगना के ट्वीट को लेकर अब तक कई सेलेब्स आपत्ति जता चुके हैं। सिंगर दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर कंगना को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किए जिसके बाद स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, अंगद बेदी, श्रुति सेठ और कुब्रा सैत ने दिलजीत का समर्थन किया।
कंगना के खिलाफ इन सेलेब्स ने भी किया पोस्ट
इससे पहले बिग बॉस 13 की हिमांशी खुराना ने भी कंगना को सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए लिखा था- 'ओह ये अब प्रवक्ता बन गई हैं... बात को गलत एंगल देना इनसे सीखे कोई', जिसके बाद कंगना ने उन्हें ब्लॉक कर दिया। इसके अलावा पंजाबी सिंगर व एक्टर एमी विर्क ने भी कंगना को जवाब देते हुए लिखा था कि शर्म तुमपर है, इंसानों से बढ़कर कुछ नहीं है। तुम हमारे बुजुर्गों के बारे में बोल रही हो। जब आपकी इमारत का एक हिस्सा गिराया गया था तब तुमने सबको बताया, यहां सरकार ने हमारे अधिकार खत्म कर दिए हैं। वहीं एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने कंगना को जवाब देते हुए लिखा था, 'जैसे आपको अपनी बात कहने का हक है इन्हें भी है। बस फर्क ये है कि आप बिना बात और मकसद के बोलती हैं और ये अपने हक के लिए लड़ रहे हैं।'
कंगना ने किया था ये ट्वीट
बता दें कि कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में शामिल हुईं महिंदर कौर को शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रहीं 'दादी' बिलकिस बानो समझकर दोनों की तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, 'हा हा हा, यह वही दादी हैं जो सबसे ताकतवर भारतीय होने के चलते टाइम मैगजीन में नजर आ चुकी हैं। और यह 100 रुपये में उपलब्ध हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर किया है। हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए इंटरनेशनली आवाज उठा सके।' हालांकि बाद में कंगना ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था।