- कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर तीखी बहस
- वार-पलटवार में एक-दूसरे के लिए इस्तेमाल किए तीखे शब्द
- एक्ट्रेस के 'चमचे' कहने का गायक और अभिनेता ने ठेठ पंजाबी में दिया जवाब
मुंबई: कंगना रनौत का नाम अक्सर विवादों और अलग अलग हस्तियों से टकराने को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बार उनकी बहस सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ से हो गई है और दोनों के बीच वार-पलटवार का यह दौर शब्दों की मर्यादा लगातार पार करता हुआ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने पंजाबी अभिनेता को पालतू चमचा कह दिया तो वहीं दिलजीत दोसांझ ने ठेठ पंजाबी में इसका जवाब देते हुए कहा कि एक्ट्रेस उनके मुंह ना लगें वरना बेहद करारा जवाब मिलेगा।
हाल ही में कंगना के शाहीन बाग और किसान आंदोलन में नजर आई एक दादी पर किए ट्वीट को लेकर हंगामा शुरू हुआ था और एक्ट्रेस को इस मामले पर कई लोगों ने निशाने पर लिया और इसी बीच हाल ही में दिलजीत दोसांझ से कंगना रनौत की बहस हो गई है।
कंगना ने दिलजीत को करण जौहर का पालतू कहते हुए ट्वीट किया, 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के लिए भी आंदोलन करते हुए दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं, क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे अभी बंद करो।'
दिलजीत ने कंगना के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'तूने जितने लोगों के साथ काम किया, तू उनकी पालतू है....? फिर तो मालिकों की लिस्ट लंबी हो जाएगी?.... झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और भावनाएं निकालना वो तो आप अच्छे से जानते हो।'
आगे दिलजीत ने ठेठ पंजाबी में एक्ट्रेस को जवाब देते हुए लिखा, 'मैं कह रहा हूं ये बॉलीवुड नहीं पंजाबी वाले हैं। 2 की 4 नहीं 36 सुनाएंगे। आ जा.... आ जा..... जितना तुम ड्रामा करती हो... मुझे लगता है ये पंजाबी वाले ही खत्म करेंगे।'
इसके बाद कंगना तीखे और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल में एक कदम और आगे बढ़ीं और उन्होंने अगला ट्वीट किया, 'ओह चमचे चल, तू जिनकी चाट चाट के काम लेता है ना, मैं उनकी रोज बजाती हूं। ज्यादा मत उछल, मैं कंगना रनौत हूं। तेरे जैसी चमची नहीं जो झूठ बोलूं। मैंने सिर्फ और सिर्फ शाहीन बाग वाली प्रदर्शनकारी पर कमेंट किया था। अगर कोई इसे गलत साबित कर दे मैं माफी मांग लूंगी।'
गौरतलब है कि कंगना के किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट पर कई सेलेब्स ने आपत्ति जताई थी। कंगना की बात को लेकर बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने उन्हें करारा जवाब दिया था, जिसके बाद कंगना ने ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया। ना केवल हिमांशी खुराना बल्कि पंजाबी सिंगर व एक्टर एमी विर्क और एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने भी कंगना के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी।
किसान आंदोलन पर कंगना का ट्वीट: कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'शर्मनाक... किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेक रहा है, उम्मीद है कि सरकार राष्ट्र-विरोधी तत्वों को इसका लाभ उठाने और खून के प्यासों व टुकड़े गैंग को दूसरा शाहीन बाग दंगे करने का मौका नहीं देगी।'