लाइव टीवी

Amitabh Bachchan Video: अमिताभ बच्चन का वीडियो वायरल, नानावती अस्पताल की तारीफ कर डॉक्टर्स को बताया ईश्वर

Amitabh Bachchan Nanavati Hospital Mumbai video Big B applaud COVID-19 warriors
Updated Jul 12, 2020 | 11:46 IST

Amitabh Bachchan Nanavati Hospital Video: अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सामने आया है। इसमें बिग बी नानावती हॉस्पिटल के कोविड-19 वॉरियर की सराहना करते दिख रहे हैं...

Loading ...
Amitabh Bachchan Nanavati Hospital Mumbai video Big B applaud COVID-19 warriorsAmitabh Bachchan Nanavati Hospital Mumbai video Big B applaud COVID-19 warriors
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
अमिताभ बच्चन
मुख्य बातें
  • अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है।
  • अमिताभ फिलहाल नानावती अस्पताल में भर्ती हैं।
  • अमिताभ बच्चन बीती शाम से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। पिता और बेटे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है इसी बाद उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन बीती शाम से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हालांकि अभी अस्पताल प्रसाशन ने अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर बताई है। इसी बीच बिग बी का एक वीडियो सामने आया है इसमें वो नानावती हॉस्पिटल के कोविड-19 वॉरियर की सराहना करते दिख रहे हैं। 

नानावती अस्पताल से सामने इस वीडियो में अभिताभ बच्चन ने खास डॉक्टर्स को लेकर बात की है। वीडियो में बिग बी कह रहे हैं - 'नमस्कार मैं अमिताभ बच्चन हूं। मैं नानावती अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और स्टाफ के बारे में बात करना चाहता हूं कि जो इन कठिन परिस्थितियों में बड़ा मुश्किल भरा काम कर रहे हैं। हाल ही में मैंने ट्विटर पर लिखा था सूरत(गुजरात) में एक बिलबोर्ड लगा था। आपको मालूम है मंदिर क्यों बंद है। क्योंकि भगवान सफेद कोट पहनकर काम कर रहे हैं। आप सब डॉक्टर्स, नर्सेस जितने भी लोग अस्पताल में काम कर रहे हैं। आप सब में एक ईश्वर का रूप है। आप सब इतनी मेहनत के साथ इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं जीवनदायी बन गए हैं आप। मैं हाथ जोड़कर आपकी सराहना करता हूं मैं नतमस्तक हूं आपके सामने। बहुत ही सराहनीय काम हो रहा है और आप ना होते तो ना जानें इंसानियत कहां जाती।' 

इस मुश्किल वक्त में हिम्मत ना हारें- अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्च ने वीडियो में कहा, 'मैं आप सब लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं जानता हूं कि ये दिन छोड़े निराशाजनक हैं। सभी लोग मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे है और कोशिश कर रहे हैं। कई डिप्रेशन से गुजर रहे हैं लेकिन प्लीज इसमें हिम्मत मर हारिए। हम सब इसमें साथ हैं और साथ काम कर रहे हैं। उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इन हालातों से उभरेंगे। नानावती अस्पताल को मेरा धन्यवाद, यहां जो भी डॉक्टर्स, नर्सेस और स्टाफ काम कर रहा है मेरा सभी के साथ बहुत ही शानदार अनुभव रहा है। उनकी सुविधाओं के लिए मेरा धन्यवाद। मैं जानता हूं कि आपका स्नेह और प्यार मेरे स्वास्थ्य के लिए कितना जरूरी रहा है। आप इसी तरह काम करते रहें। पूरा देश आपको इज्जत, स्नेह से देखता है। आप ईश्वर का रूप हैं और आपकी ईश्वर सुरक्षा करेंगे।'

अमिताभ बच्चन के लिए बनी डॉक्टर्स की स्पेशल टीम
बिग बी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेगा। पिछले 10 दिन में अमिताभ बच्चन के संपर्क में जो भी आया है उसका कोरोना टेस्ट होगा। नानावती अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक अमिताभ बच्चन के लिए डॉक्टर्स की एक स्पेशल टीम बनाई गई है। कोरोना वायरस ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जानलेवा हैं। अमिताभ बच्चन की उम्र 70 साल से ज्यादा है। ऐसे में अस्पताल में उनका खास ख्याल रखा जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।