- अमिताभ बच्चन ने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है।
- बिग बी ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है।
- अमिताभ बच्चन अपने सूट पर हरे रंग का रिबन बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं।
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार को खुलासा किया कि उन्होंने अपने अंगों को दान करने का संकल्प लिया है। 77 साल के अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट से खुद की एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है। फोटो में अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर के अपने सूट पर हरे रंग का रिबन बांधे हुए दिखाई दे रहे हैं।
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फोटो में जो कैप्शन दिया वो हरी रिबन के महत्व को समझाने के लिए है। अमिताभ बच्चन ने अपने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं शपथ ले चुका हूं कि ऑर्गन डोनर हूं। मैंने ये रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है।'
अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट देखने के बाद सोशल मीडिया पर सब उनकी इस सपथ की सराहना कर रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट पर कई यूजर्स अपने द्वारा आर्गन्स डोनेट किए जाने की बात बताते हुए सर्टिफिकेट शेयर कर रहे हैं।
तो क्या नहीं हो सकते अमिताभ बच्चन के ऑर्गन ट्रांसप्लांट?
एक यूजर ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट कर कमेंट कर बताया कि उनके ऑर्गन ट्रांसप्लांट नहीं हो सकते हैं। यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'आपको हेपेटाइटिस-बी रहा है सर, आपके ऑर्गन्स किसी अन्य इंसान को नहीं लगाए जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपना लिवर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं और इम्युनोसप्रेसेंट ड्रग्स लेते हैं. मैं ऑर्गन्स डोनेट करने और दूसरों की जिंदगी बचाने के आपके फैसले की सराहना करता हूं। मगर मैं माफी चाहता हूं कि आप साइंटिफिकली ऑर्गन डोनेट नहीं कर सकते हैं।'
अमिताभ बच्चन को कुछ टाइम पहले ही कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, पोती आराध्या बच्चन भी संक्रमित पाए गए थे। हालांकि अभी बच्चन परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ्य हैं हॉस्पिटल में चले लंबे ट्रीटमेंट के बाद सबको डिस्चार्स कर दिया गया था। फिलहाल अमिताभ बच्चन पूरे एहतियात के साथ कौन बनेगा करोड़पति-12 की शूटिंग में व्यस्त हैं।