- कोरोना वायरस पर सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।
- अमिताभ बच्चन ने कोरोना पर नया ट्वीट किया है।
- अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने 78 साल के जीवन में पहली बार कुछ ऐसा देखा।
मुंबई. कोरोना वायरस के कारण सभी फिल्मों, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। अब बिग बी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने 78 साल में पहली बार कुछ इस तरह का देखा है।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा-'अपने 78 वर्षों के जीवन में मैंने कभी भी , मानव जाति को अपने सभी मानवों को एक साथ , स्नेह, आदर सत्कार ,प्यार , सहिष्णुता , और उनकी भलाई के लिए , सब को एक ही स्वर में , उनकी सुरक्षा के लिए कहा हो ..
अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं- ' सावधान रहिएगा '!! विश्व की मानव सभ्यता ; सभ्य है। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कोरोना से जुड़ी सोशल मीडिया पर हर एक सूचना शेयर कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने बताए बचाव के ये तरीके
अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह कोरोना वायरस के बचने के उपायर बता रहे हैं। बिग बी कहते हैं- 'खांसते या छींकते समय मुंह को रुमाल से ढकें। इसके अलावा अपने हाथ, कान और मुंह को न छुएं।'
वीडियो में अमिताभ बच्चन आगे कहते हैं- 'अपने हाथ को साबुन और पानी से कई बार धोएं। वहीं, भीड़ वाले इलाके में जाने से बचे। अगर आपको सांस लेने में तकलीफ होती है तो दूसरों से दूरी बनाएं। अपने डॉक्टर से सलाह लें और मास्क पहनें।'
कोरोना पर लिखी थी कविता
बिग बी ने कोरोना वायरस के कारण रविवार को उनके बंदले जलसे में होने वाले फैन मीट को कैंसिल कर दिया था। सोशल मीडिया पर एक फोटो भी पोस्ट की थी। इसमें उनके हाथ पर 'होम क्वॉरेंटाइंड' की मुहर लगी हुई है। अमिताभ बच्चन ने लिखा-'सुरक्षित रहे, चौकस रहे, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो पृथक रहे।'
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस पर अवधी भाषा में कविता लिखी है। अमिताभ बच्चन ने लिखा-' अमिताभ बच्चन ने सोशंल मीडिया पर लिखा- 'बहुत इलाज बताए जा रहे हैं, क्या सुनें, क्या बताए ये सब। कोई कहता है कि कलौंजी पीयो, कोई आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो, हिलों ने टस से मस। आओ कोरोना-फिरोना, ठेंगुआ।'