- 25 मार्च 2012 को अर्जुन कपूर ने अपनी मां को खो दिया था।
- मां की पुण्यतिथि पर अर्जुन और अंशुला ने इमोशनल पोस्ट किए हैं।
- ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपका भी दिल भर आएगा।
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने 9 साल पहले 25 मार्च को अपनी मां को खो दिया था। अभिनेता अर्जुन ने उसी साल अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया था। हालांकि, एक मेडिकल कंडीशन साल 2012 में मोना शौरी कपूर को उनके बच्चों से दूर ले गई। अब बोनी कपूर की पत्नी की नौवीं पुण्यतिथि पर अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर ने उन्हें याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इमोशनल पोस्ट किए हैं। दोनों के लिए अपनी मां को खोना और जिंदगी में आगे बढ़ना काफी कठिन रहा है।
अर्जुन कपूर ने मोना कपूर की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की है। इसी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बेहद इमोशनल बातें लिखी हैं जिसे पढ़कर किसी का भी दिल भर आए। अर्जुन कपूर ने लिखा, 'इसे 9 साल हो गया है, यह उचित नहीं है मुझे आपकी याद आती है, मां वापस लौट आओ ना प्लीज...। मुझे याद आती है कि आप मेरी चिंता करती थीं। मुझे याद आती है आपके फोन की जब आपका नाम मेरी मोबाइल स्क्रीन पर दिखता था। याद आती है जब मैं घर आकर आपको देखता था।'
'आपकी हंसी, आपकी खुशबू, आपका मुझे अर्जुन बुलाना और वो मेरे कानों को छूती आपकी आवाज सब कुछ याद आता है। मुझे आपकी बहुत याद आती है मां। मुझे आशा है कि जहां भी होंगी ठीक होंगी। मैं भी ठीक होने की कोशिश कर रहा हूं। मैं ज्यादातर दिनों में मैनेन करता हूं लेकिन मुझे आपकी याद आती है लौट आओ ना...।'
पोस्ट में अंशुला कपूर ने दिल खोलकर रख दिया
दूसरी तरफ अंशुला कपूर ने भी अपने घर में लगी मां की तस्वीर शेयर की है। मां की तस्वीर के नीचे टेबल पर फूल रखे हुए हैं और एक दीया जल रह है। अंशुला ने लिखा, '9 साल पहले आज ही के दिन मैंने आखिरी बार आपका हाथ पकड़ा था। मैं दिल में आपके साथ लगभग हर रोज बातचीत करती हूं। लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से आपके साथ सिर्फ 1 बार बातचीत करने के लिए कुछ भी कर सकती हूं। जहां मैं वास्तव में आपकी आवाज सुन सकती हूं।'
'आपके बिना 9 साल पहले से ही एक पूरा जीवन भर है। मुझे आपकी आवाज़, आपका गले लगना, आपकी हंसी, आपकी सलाह, आपकी मुस्कुराहट, आपकी हमें मुसीबतों से दूर रखने की क्षमता, आपकी खुशबू, आपका प्यार... सब कुछ मुझे याद आता है जो कि मुझे सुरक्षित महसूस कराता था। आपने मुझे कितना बहादुर महसूस कराया और कितना प्यार महसूस कराया। मुझे आपकी याद आती है मां।'
आपको बता दें, मोना शौरी ने 25 मार्च 2012 को अंतिम सांस ली थी। मल्टीपल ऑर्गन फेल होने से उनकी मौत हुई थी। मोना लंबे समय से कैंसर और हाइपरटेंशन से जूझ रही थीं।