- बॉबी देओल आज अपना बर्थडे मना रहे हैं।
- बॉबी देओल ने बताया कि बचपन में उनकी आवाज बहुत पतली थी।
- बॉबी के मुताबिक पतली आवाज के कारण लोग उन्हें लड़की समझते थे।
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। बॉबी देओल बॉलीवुड के उन स्टारकिड्स में से हैं, जिनकी पहली फिल्म हिट होने के बावजूद करियर में कुछ खास नहीं कर सके। बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें आवाज के कारण बहनजी कहा करते थे।
बॉलीवुड बबल से बातचीत में बॉबी देओल ने कहा, 'मैं जब बच्चा था, तब मेरी आवाज बहुत पतली थी। आप जब बड़े होते हैं तो आवाज बदल जाती है। मैं फोन पर बात करता तो लोग सोचते लड़की बोल रही है।'
बॉबी देओल आगे कहते हैं कि, 'वह मुझसे पूछते कि बहनजी धरमजी घर पर हैं क्या? शुरुआत में मैं काफी गुस्सा हो जाता था। होटल मैं कमरों के नंबर डायल करता था और उनसे बात किया करता था।'
अंजान लोगों को करते थे फोन
बॉबी आगे कहते हैं, 'मैं अंजान लोगों को फोन किया करता था। कोई मेरा फोन उठाता तो मैं लड़कियों की तरह बात किया करता था। बस मौज मस्ती के लिए ऐसा करता था। बचपन के दिन थे वह।'
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बॉबी देओल ने कहा कि, 'मैं अलग-अलग किरदार निभाना चाहता हूं। इस कारण मुझे अलग-अलग रोल भी फिलहाल ऑफर हो रहे हैं।'
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल पिछले साल वेब सीरीज आश्रम के पहले और दूसरे सीजन में नजर आए थे। ये वेब सीरीज MX Player में रिलीज हुई थी।
आश्रम के अलावा बॉबी देओल नेटफ्लिक्स की फिल्म Class of 83 में नजर आए थे। वहीं, अब बॉबी देओल फिल्म अपने के सीक्वल में काम करेंगे। इसमें धर्मेंद्र, बॉबी देओल, सनी देओल और करण देओल नजर आएंगे।