- एक ही फिल्म में शशि कपूर ने बिग बी के बड़े भाई की भूमिका निभाई
- दोनों की जोड़ी ने साथ में काफी फिल्मों में काम किया है
- मुश्किल समय में शशि कपूर ने बिग बी की मदद की थी
मेगास्टार अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दीं। दोनों ने इमान धरम, कभी कभी, त्रिशूल और काला पत्थर जैसी फिल्मों में स्क्रीन साझा की। वास्तव में, अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी बॉलीवुड में काफी हिट साबित हुई। हालांकि, अमिताभ बच्चन को हर फिल्म में शशि कपूर के बड़े भाई की भूमिका में देखा गया। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि शशि कपूर ने इकलौती फिल्म में अमिताभ के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी। तो आईए जानते हैं कौन सी थी वो फिल्म, जिसमें शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी।
Silsila Movie में निभाई थी बड़े भाई की भूमिका
साल 1981 में यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में शशि कपूर ने बिग बी के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में जया बच्चन और रेखा भी लीड रोल में थीं। इस फिल्म में दोनों एक्टर एक बार फिर भाई के किरदार में नजर आए। इस फिल्म के 80 के दशक में खूब चर्चे थे।
लेकिन फ्लॉप साबित हुई थी सिलसिला
सिलसिला से हर किसी को उम्मीद थी। फिल्म के गीत सदाबहार थे। उस दौर की सबसे चर्चित जोड़ियां- अमिताभ, रेखा, संजीव कुमार और जया बहादुरी फिल्म के लीड एक्टर्स थे। यश राज बैनर का बड़ा नाम था। लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई। हालांकि कुछ दिनों बाद ही फिल्म के लोगों की लंबी कतार लगने लगी।
शशि-अमिताभ ने 14 फिल्मों में साथ किया काम
शाशि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ 14 फिल्मों में काम किया था। दोनों पहली फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' (1974) में साथ नजर आए थे। लेकिन कुछ सालों बाद एक फिल्म ऐसी भी आई थी, जिसके बाद अमिताभ ने अपने कॉन्ट्रेक्ट में एक क्लॉज जोड़ दिया था कि वे डबल हीरो फिल्म में शशि कपूर के साथ ही काम करेंगे।
बिग बी के बुरे समय में की थी मदद
60 के दशक में जब अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष कर रहे थे, तब शशि कपूर ने अमिताभ बच्चन की मदद की थी। शशि कपूर ने अमिताभ को छोटे-बड़े सभी डायरेक्टर से मिलवाया था। मीडिया से बातचीत में अमिताभ बच्चन ने कहा था कि शशि कपूर की तस्वीर को पहली बार तब देखा था, जब मैगजीन में उनकी शानदार तस्वीर छपी थी और साथ ही लिखा था कि राज और शम्मी कपूर के छोटे भाई जल्द ही डेब्यू करने जा रहे हैं। इसे पढ़कर अभिनेता बनने की चाहत रखने वाले अमिताभ बच्चन के मन में ख्याल आया था- "यदि आसपास ऐसे आदमी हो, तो मेरा कोई चांस नहीं।
दोनों के बीच फिल्माया गया डायलॉग हो गया हिट
अमिताभ और शशि कपूर के बीच फिल्माया डायलॉग कि मेरे पास मां है... हिंदी सिनेमा का पर्याय बन चुका है। जहां दीवार में दोनों ही एक्टर्स के इंटेंस किरदार को पसंद किया था, तो वहीं दूसरी तरफ दर्शकों ने अमिताभ और शशि का मजाकिया अंदाज़ शान और नमक हलाल में देखा। ये दोनों ही जोड़ी काफी कामयाब रही हैं। इन फिल्मों के अलावा दोनों ने अकेला, अजूबा, काला पत्थर, रोटी कपड़ा मकान जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।