- नागिन-5 के सेट पर 2 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
- शरद मल्होत्रा के ऑनस्क्रीन भाई और अभिनेता आकाश तलवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- नागिन-5 के डायरेक्टर रंजन सिंह को भी COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है।
नागिन 5 की कास्ट और क्रू मेंबर्स के COVID-19 टेस्ट जारी है। लगातार सेट पर मौजूद हर शख्स का टेस्ट कराया जा रहा है। जैसा कि हाल ही में नागिन-5 के अभिनेता शरद मल्होत्रा को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। हालांकि शरद के को-स्टार्स सुरभि चंदना और मोहित सहगल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन हाल ही में नागिन-5 के सेट पर 2 और लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शरद मल्होत्रा के ऑनस्क्रीन भाई और अभिनेता आकाश तलवार के साथ नागिन-5 के डायरेक्टर रंजन सिंह की COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं अभी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। फिलहाल 4 दिनों के लिए नागिन-5 की शूटिंग रोक दी गई है।
नागिन-5 के अभिनेता आकाश तलवार ने बताया, 'मेरे लक्षण हल्के हैं और मुझे घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। मेरी पत्नी का भी कोरोना परीक्षण कराया गया है उनकी रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है। मैं उन सभी से अनुरोध करूंगा जो पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, प्लीज अपना कोरोना टेस्ट जरूर करा लें।'
पत्नी और बच्चों का भी टेस्ट कराएंगे नागिन-5 के डायरेक्टर
नागिन-5 के डायरेक्टर रंजन सिंह ने बताया कि हमें एक्टर्स के साथ काफी करीब में रहकर काम करना पड़ता है। मैंने अपनी रिपोर्ट आने के पहले ही खुद को आइसोलेट कर लिया था। अब मैं अपनी पत्नी और दोनों बच्चों का भी कोरोना वायरस टेस्ट कराने वाला हूं।
नागिन-5 की क्रिएटिव टीम अब शरद के ना होने की वजह से स्टोरीलाइन को ट्विस्ट करने में लगी हुई है। रंजन ने बताया, 'चार दिनों तक शूटिंग रुकी रही। हमारे पास एपिसोड का बैंक नहीं है, और अब टीम को स्टोरीलाइन को भी बदलने में लगी हुई है। मैं वर्चुअली शूटिंग के दौरान अपने सहायकों का मार्गदर्शन करूंगा, जैसे ही नई कहानी होगी।'
शरद मल्होत्रा की पत्नी का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव
फिलहाल घर में क्वारंटाइन शरद मल्होत्रा ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर कंफर्म की थी। शरद ने बताया था, 'कहते हैं कि यदि आप सकारात्मक रहेंगे, तो अच्छी चीजें और लोग आपके लिए तैयार होंगे। खैर, मुझे लगता है कि मैंने इस लाइन को बहुत गंभीरता से ले लिया (मुस्कुराते हुए)। दुर्भाग्य से, मेरा COVID-19 का परीक्षण पॉजिटिवा आया है। लेकिन लक्षण हल्के हैं और मैंने खुद को घर पर अलग कर लिया है।' बता दें, शरद की पत्नी रिप्सी भाटिया का कोरोना वायरस टेस्ट निगेटिव आया है।