- दीया मिर्जा पिछले साल अपने पति से अलग हो गई थीं।
- दीया मिर्जा ने अपने तलाक पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
- दीया मिर्जा ने बताया कि तलाक के बाद कैसे लोगों का रवैया बदल गया।
मुंबई. थप्पड़ फिल्म की एक्ट्रेस दीया मिर्जा पिछले साल अपने पति साहिल सांघा से अलग हो गई थीं। अब साल भर बाद दीया मिर्जा ने पहली बार अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है। दीया ने कहा कि तलाक के बाद सभी लोगों का रवैया उनके लिए बदल गया है।
पिंकविला से बातचीत में दीया मिर्जा ने कहा-'मुझे हंसी आई थी। आज भी आतीहै। आप ऐसी जगह पर हैं जहां लोग पढ़े-लिखे तो हैं, लेकिन फिर भी तकलीफ देते हैं। आपके दर्द को वह समझते भी हैं। अगर आपको खुद को पहचानते हैं तो किसी भी हालत में आप मजबूत रहेंगे।'
दीया कहती हैं-'मुझे कभी-कभी लोग आदर की भावना से देखते हैं। कभी-कभी मुझसे लोग पूछा करते हैं कि मैं इतनी ताकतवार कैसे हूं। इन हालत से उठकर मैं काम पर कैसे जाती हूं? मैं यहीं कहना चाहता हूं कि मैं अपना रास्ता ढूंढ लेती हूं। मुझे उम्मीद है कि वो भी अपना रास्ता ढूंढ लेंगे।
अलग होना निजी फैसला
दीया मिर्जा ने कहा कि- 'अलग होना मेरा निजी फैसला था। लोग तब तलाक लेते हैं जब पार्ट अपने रिलेशनशिप में समझौता नहीं कर सकते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि तलाक समझौता न करने का एक बहाना है। हां जिंदगी में आपको समझौता करना होता है।
बकौल दीया मिर्जा-'सवाल ये है कि ये सब कब रुकेगा? कितना बहुत ज्यादा या बहुत कम होता है? ये आपकी खुद की इच्छा है। वहीं, दीया से पूछा गया कि लोगों का कैसा रिएक्शन था। इस पर उन्होंने कहा- जो लोग आपसे एक कपल के तौर पर प्यार करते हैं वो अलग तरह रिएक्ट करते हैं।
2014 में की थी शादी
दीया बताती हैं- बाहर के लोगों का रिएक्शन एकदम अलग है। जो लोग आपके करीब होते हैं उनकी सोच अलग होती है। वहीं, आपके परिवारवालों की सोच अलग होती है। आपके हाथ सिर्फ उम्मीद और दुआ करना है कि सभी आपके निर्णय को समझे। आपके निर्णय की इज्जत करें।'
दीया मिर्जा ने साहिल सांघा से साल 2014 में शादी की थी। पांच साल बाद यानी 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा की थी। दीया ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बीते 11 साल से हम लोग एक दूसरे के साथ थे और अब हम सहमति से अलग होने का फैसला ले रहे हैं।'