- एक्ट्रेस पायल घोष ने एक बार फिर पीएम मोदी से मदद मांगी है।
- पायल ने लिखा कि ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे
- पायल ने लिखा मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और साबित कर देंगे।
मुंबई. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस पायल घोष ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। पायल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि उनकी जान को खतरा है।
पायल घोष ने पीएम नरेंद्र मोदी, पीएमओ और राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा को टैग करते हुए लिखा- 'ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे नरेंद्र मोदी सर और रेखा शर्मा मैम। वहीं, मेरी मौत को सुसाइड या कुछ और साबित कर देंगे।'
पायल घोष ने इससे पहले भी पीएम मोदी से मदद मांगी थी। उन्होंने लिखा था- 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बहुत बुरे ढंग से जबरदस्ती की है। नरेंद्र मोदी जी प्लीज इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले की इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। मैं जानती हूं कि मुझे नुकसान पहुंचाया जा सकता है। मेरे सुरक्षा खतरे में हैं। प्लीज मेरी मदद कीजिए।'
NCW ऑफिस पहुंची थीं पायल घोष
पायल घोष इससे पहले राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंची थीं। पायल ने बताया, 'हमने बात की है कि कैसे जांच को आगे लेकर जाना है। कितना जल्दी इस मामले में जांच हो सकती है। रेखा मैम ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है। रही सिक्योरिटी की बात तो वो इसलिए जरूर है क्योंकि मैं अपने मुंबई वाले घर से बाहर भी नहीं निकल पा रही हूं।'
पायल आगे कहती हैं- 'कई लोगों को साथ लेकर चलना पड़ रहा है। ऐसे तो मेरा काम करना भी मुझे मुश्किल होगा, इसलिए सुरक्षा चाहिए। हमने इसके लिए महाराष्ट्र सरकार से मदद मांगी है। साथ ही रिया चड्ढा से मेरा कोई लेना-देना नहीं है उनका मानहानि केस कोई मतलब का नहीं है। इस विषय पर हम बात करेंगे।'
अनुराग कश्यप ने दी ये सफाई
अनुराग कश्यप से इस मामले में वर्सोवा स्थित पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई। अनुराग कश्यप ने पुलिस को दिए अपने बयान में किसी भी गलत काम को नकारा है। अनुराग कश्यप के मुताबिक अगस्त 2013 में वह अपनी शूटिंग के सिलसिले से श्रीलंका में थे।
गौरतलब है कि इस मामले में पायल घोष ने अनुराग कश्यप के नार्को टेस्ट की भी अर्जी दायर की है। नार्को टेस्ट के अलावा एक पॉलीग्राफ और लाई डिटेक्टर परीक्षण के लिए भी अनुरोध किया गया था। वहीं, ऋचा चड्ढा ने पायल के खिलाफ मानहानि का दावा किया है।