- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तिकड़ी आज भी बॉलीवुड ने राज किया है।
- 90 के दशक में ही सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था।
- सैफ ने माना है कि तीनों एक्टर बनने के लिए पैदा हुए हैं।
मुंबई. 90 के दशक से आज तक शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान की तिकड़ी ने राज किया है। इसी दशक में ही सैफ अली खान ने बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन, वह इस तिकड़ी का हिस्सा नहीं बन सके थे। सैफ ने माना है कि तीनों एक्टर बनने के लिए पैदा हुए हैं।
Film Companion से बातचीत में सैफ अली खान ने कहा, 'मैं कहना चाहता हूं कि ये लोग- शाहरुख, सलमान और आमिर कहीं न कहीं एक्टर बनने के लिए ही पैदा हुए थे। मुझे लगता है कि उनका उद्देश्य बचपन से ही यही रहा होगा।'
सैफ अली खान ने आगे कहा, 'मैं जानता हूं इनमें से दो लोगों का तो जरूर था। मुझे नहीं पता कि सलमान की ये महत्वकांक्षा थी या नहीं। लेकिन फिर भी वह इसके लिए बने थे।'
ये सोचकर आए थे फिल्म इंडस्ट्री में
सैफ अली खान आगे कहते हैं कि, 'मैं फिल्मों में यह सोचकर आया था कि या तो मैं सुपरस्टार बन जाऊं या मुझे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। हालांकि, अब मेरी फिल्में बदल गई हैं। मैं एक्सपेरिमेंट करने लगा हूं।'
सैफ आगे कहते हैं, मुझे कॉम्प्लैक्स रोल ऑफर हो रहे हैं। बॉलीवुड में पैर जमाने का क्रेडिट सैफ अली खान ने अक्षय कुमार को दिया है। अक्षय और सैफ ने 90 के दशक में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, ये दिललगी जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
एक दूसरे की कमियों को करते थे पूरा
सैफ अली खान ने आगे कहा, 'अक्षय कुमार मुझे और मैं अक्षय कुमार की कमियों को पूरा करता था। मुझे लगता है कि यही वजह है कि हम दोनों आज भी एक दूसरे को पसंद करते हैं।
सैफ आखिर में कहते हैं, 'दरअसल शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे सोलो सुपरस्टार को किसी दूसरे की जरूरत नहीं जो उनकी कमियों को दूर कर सकें।'