- एफटीआईआई का नये अध्यक्ष चुने गए शेखर कपूर
- शेखर कपूर साल 2023 तक इस पद पर रहेंगे
- शेखर कपूर से पहले इस पद पर बीपी सिंह थे
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को फिल्ममेकर शेखर कपूर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) सोसाइटी के नए अध्यक्ष और FTII गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया।
बता दें कि शेखर कपूर का कार्यकाल तीन वर्ष की अवधि के लिए होगा। कपूर ने बी.पी. सिंह जो एफटीआईआई सोसाइटी के अंतिम अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष थे। मालूम हो कि फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) को सिनेमा और टेलीविजन में ट्रेनिंग के लिए एक प्रमुख संस्थान माना जाता है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि 3 मार्च 2023 तक शेखर इस पद पर रहेंगे। इसके साथ ही जावड़ेकर ने लिखा, 'मिस्टर कपूर, जिनके पास बहुत अनुभव है, संस्थान में अधिक मूल्य जोड़ेंगे। मुझे यकीन है कि हर कोई उनकी नियुक्ति का स्वागत करेगा।' बता दें कि शेखर कपूर से पहले बीपी सिंह एफटीआईआई सोसाइटी के अध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष थे। इससे पहले एक्टर अनुपम खेर, महेश भट्ट और गजेंद्र चौहान जैसे कलाकार इस पद पर रह चुके हैं।