- बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की शादी को आज 17 साल हो गए हैं और इस मौके पर वो भावुक हो गईं
- इस मौके पर सोनाली ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि कैंसर के बाद उनके पति बदल गए हैं
- मालूम हो कि दोनों की शादी साल 2002 में हुई थी और दोनों का एक बेटा है
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने जमाने की सबसे बेहतरीन, कामयाब और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। अपनी एक्टिंग से उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल जीता लेकिन पिछले साल उन्होंने फैंस को इस बात की जानकारी दी कि उन्हें कैंसर हो गया है जिससे उनके फैंस काफी निराश हो गए लेकिन एक्ट्रेस ने बहादुरी से इसका सामना किया और ठीक होकर देश लौटीं।
सोनाली आज अपनी शादी की 17वीं सालगिरह मना रही हैं और इस मौके पर उन्होंने अपने पति और फिल्ममेकर गोल्डी बहल के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा। सोनाली ने गोल्डी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि उन्हें (सोनाली को) कैंसर होने के बाद उनके पति कितने बदल गए हैं। सोनाली ने इस पोस्ट में लिखा, 'पिछले साल इस दिन हम न्यूयॉर्क के अस्पताल में थे। बेंद्रे-बहन ने दो समय देखे- कैंसर से पहले और कैंसर के बाद।'
सोनाली ने आगे लिखा, 'जहां मेरा मक्सद आगे बढ़ना और दूसरी चीजों पर फोकस करना और खुद को बदलने पर है। तो अपनी 17वीं एनिवर्सरी पर मैंने सोचा कि हम ब्रेक लेते हैं और रोड ट्रिप पर Atmantan चलते हैं। कैंसर से पहले गोल्डी कभी इस बात के लिए राजी नहीं होते लेकिन अब वो बदल गए हैं। उन्होंने सब कुछ स्टैंडबाय पर रख दिया है और मुझ पर फोकस कर रहे हैं। और अब मैं उनपर फोकस कर रही हूं। हैप्पी एनिवर्सरी गोल्डी। तुम जितना सोच भी नहीं सकते मैं तुमसे उतना प्यार करती हूं। मेरी सेहत और बीमारी में मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया।'
वहीं गोल्डी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, '17 साल पहले मैंने इस खूबसूरत इंसान से शादी करने का अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला लिया था। तुम्हारे प्यार के लिए शुक्रिया सोनाली और हैप्पी एनिवर्सरी। शब्द जितना बयां कर सकते हैं तुम उससे कहीं ज्यादा कीमती हो मेरे लिए। 17 साल बाद हम केवल शुरुआत कर रहे हैं। अभी बहुत से रोड ट्रिप करने हैं और तुम्हारे साथ जिंदगी जीनी है। क्योंकि तुम मेरा आज और कल हो।'
बता दें कि सोनाली और गोल्डी ने 12 नवंबर 2002 को शादी की थी। शादी के करीब तीन साल बाद 11 अगस्त 2005 को दोनों पेरेंट्स बने और उनके घर बेटे रणवीर का जन्म हुआ।