लाइव टीवी

सुशांत स‍िंह राजपूत की होती थी शाहरुख खान से तुलना, 'धोनी' के सुसाइड से सकते में सुपरस्‍टार

Shah Rukh Khan Tribute tweet for Sushant Singh Rajput
Updated Jun 14, 2020 | 18:29 IST

Shahrukh Khan reaction on Sushant Singh Suicide: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर एक्टिंग में आने के लिए उनकी प्रेरणा बने शाहरुख खान बोले- 'वो मुझे बहुत प्यार करता था, मैं उसे बहुत याद करूंगा।'

Loading ...
Shah Rukh Khan Tribute tweet for Sushant Singh RajputShah Rukh Khan Tribute tweet for Sushant Singh Rajput
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शाहरुख खान ने जताया दुख
मुख्य बातें
  • शाहरुख खान से प्रभावित होकर एक्टिंग की दुनिया में आए थे सुशांत सिंह राजपूत
  • एक्टर की मौत पर SRK ने जताया दुख, बोले- वो मुझे बहुत प्यार करता था
  • इंटरव्यू में सुशांत ने बताई थी बॉलीवुड तक उनके सफर में शाहरुख की अहमियत की कहानी

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बेहद चौकाने वाली और दुखद खबर बताया है। ट्वीट करते हुए शाहरुख ने सुशांत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है, जिनका शव रविवार को मुंबई में उनके बांद्रा स्थित आवास पर पंखे से लटकता पाया गया। 34 वर्षीय सुशांत शाहरुख के बहुत बड़े फैन थे और अक्सर सुपरस्टार एसआरके के साथ उनकी तुलना भी  की जाती थी।

दोनों ही कलाकार टीवी से बढ़कर सिनेमा की ओर आए थे और दोनों ने ही बिना किसी गॉडफादर के अपना रास्ता बनाया। जहां शाहरुख कामयाबी की सीढ़ियां चढ़कर नई पीढ़ी के लोगों के लिए आदर्श बने वहीं सुशांत भी ऐसी ही रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहे थे लेकिन डिप्रेशन से जूझ रहे एक्टर ने जिंदगी का सफर खत्म करने का फैसला कर लिया।

वो मुझसे बहुत प्यार करता था...
सुशांत के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए, शाहरुख ने ट्वीट किया, 'वह मुझसे बहुत प्यार करता था ... मैं उसे बहुत याद करूंगा। उसकी ऊर्जा, उत्साह और उसका खुशमिजाज मुस्कान भरा चेहरा। अल्लाह उसकी आत्मा को शांति दे और उसके करीबी लोगों और संबंधियों के प्रति मेरी संवेदना है। यह बेहद दुखद .... और चौंकाने वाली घटना है !!'

2013 में एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत ने कहा था कि वह शाहरुख खान की वजह से एक एक्टर बने।

SRK का एस बनने के लिए भी बहुत कुछ हासिल करना होगा: सुशांत
उन्होंने कहा था, 'जब मैं स्कूल में था और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था तब मैं उनकी फिल्में देखता था। शाहरुख का नाम रोमांस का पर्याय था और जब भी हम लड़कियों से बात करते थे, हम उनकी तरह बात करते थे। जब मैं आठवीं कक्षा में था तब मैंने 'सूरज हुआ मद्धम' पर डांस किया था। मुझे एसआरके के 'एस' बनने से पहले भी कई चीजें हासिल करनी होंगी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।