- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या की जांच में बड़ी चूक सामने आई है।
- फोरेंसिक टीम ने खुलासा किया कि वह दो दिन बाद सुशांत के फ्लैट में पहुंचे।
- फोरेंसिक टीम ने बताया कि सुशांत के फ्लैट के दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस और फोरेंसिक जांच में बड़ी चूक सामने आई है। मुंबई की फोरेंसिक टीम ने खुद माना है कि आत्महत्या के दो दिन बाद उन्हें क्राइम सीन पर बुलाया गया था।
Times Now से बातचीत में फोरेंसिक टीम के एक एक्सपर्ट ने कहा है कि- 'सुसाइड के दो दिन तक पुलिस ने उन्हें क्राइम सीन पर नहीं बुलाया। हम 16 जून को वहां गए थे क्योंकि कोरोना भी काफी फैला हुआ था। हम जब पहली बार पहुंचे तो देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और उसमें एक बड़ा छेद है।'
बकौल फोरेंसिक एक्सपर्ट- 'दरवाजे को किसी चपटी चीज से बंद किया गया था। पुलिस ने हमारे सामने इसे खोला तब हम अंदर गए थे। कमरे के अंदर किंग साइज बेड था, दीवार की तरफ मार्बल की टेबल और पंखा लगा हुआ था।'
डायरी पर किए ये खुलासे
फोरेंसिक टीम के एक्सपर्ट ने सुशांत की डायरी पर कहा- 'एक डायरी थी उसके कुछ पन्ने फटे हुए थे। पहले पन्ने में मृतक का नाम लिखा था इसके बाद तीन-चार पन्ने गायब थे। हमें पता नहीं चला कि ये क्या है। किसने ये पन्ने फाड़े हैं।'
फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक- 'हमें नहीं पता कि डायरी किसने ली। हालांकि, ये सभी बातें हमने अपनी रिपोर्ट में लिखी थी। इसके अलावा हमें कोई भी खून के धब्बे नहीं मिले थे और न ही पंखा ज्यादा झुका हुआ था।'
नहीं लिए नाखून के सैंपल
फोरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि- 'उन्होंने सुशांत के नाखूनों का सैंपल भी नहीं लिया था। हमने अपनी रिपोर्ट में भी लिखा है कि सुशांत बहुत ही कमजोर हो गए थे। इससे पहले डॉक्टर ने कहा था कि कमरे के छत की चौड़ाई बॉडी की लंबाई के मुकाबले काफी ज्यादा थी।'
आपको बता दें कि सीबीआई ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मम्मी संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और रिया की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने आज रिया, शोविक और श्रुति से पूछताछ की है।