- पटना में तेजस्वी और शेखर ने की प्रेसवार्ता
- महाराष्ट्र सरकार से CBI जांच की मांग की
- राजगीर फिल्म सिटी को सुशांत के नाम पर रखने की मांग
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग उठती जा रही है। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और लाखों सिनेमा प्रेमी सीबीआई जांच की मांग करते हुए मुहिम चला रहे हैं। फैंस साफ तौर पर लिख रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत सोची समझी साजिश है। कई यूजर्स ने इसे मर्डर का नाम दिया है और पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं।
इधर, बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सुशांत की मौत के लिए सिनेमा जगत के कई लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस बीच अभिनेता शेखर सुमन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रेसवार्ता के माध्यम से सुशांत की मौत की की सीबीआई जांच की मांग की है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने एक चिट्ठी लिखी है जिसमें हमने सुशांत सिंह राजपूत मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री उनके परिजनों से मिलकर आश्वासन दें कि जांच में उनकी हर संभव मदद करेंगे। मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार से मामले की CBI जांच के लिए बात करेंगे और साथ ही राजगीर में बननेवाली फिल्म सिटी का नामकरण सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर करने का आश्वासन दें।
शेखर सुमन ने सुशांत के पिता से की थी मुलाकात
सुशांत के निधन के बाद उनका परिवार पटना में है और कई सेलेब्स लगातार यहां उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत के परिवार से मुलाकात की थी और बताया था कि उनके पिता केके सिंह अब भी गहरे सदमे में हैं। शेखर सुमन ने उनके पिता संग फोटो शेयर की और इसके साथ लिखा था, 'सुशांत के पिता से मिला और उनका दुख बांटा। हम कुछ पल साथ में बैठे लेकिन हमारे बीच कुछ बात नहीं हुई।'