- एक्टर रंजीत 70 और 80 के दशक के टॉप विलेन में से एक थे।
- रंजीत ने बताया कि पिता की मौत के बाद उन्होंने शूटिंग जारी रखी।
- रंजीत ने बताया वह श्रीदेवी को हंटर मारने के बाद जोर-जोर से रोने लगे थे।
मुंबई. बॉलीवुड में विलेन का जिक्र होता है तो रंजीत का नाम जरूर आता है। 70 और 80 के दशक में रंजीत ने कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। इस दौरान उन्होंने कई इंटेंस सीन किए हैं। रंजीत ने बताया कि एक फिल्म में श्रीदेवी को हंटर मारने के बाद वह कमरे में जाकर जोर-जोर से चिल्लाए थे।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रंजीत ने कहा, 'आपको पता है कि मैं उस दिन हैदराबाद फिल्म की शूटिंग के लिए गया जिस दिन मेरे पिता का निधन हो गया? मैं पत्थर की तरह मजबूत था लेकिन, जब उनका निधन हुआ, मैं पत्ते की तरह कांपने लगा था। मैंने तय किया कि मैं अपनी शूटिंग जरूर पूरी करुंगा। मैं कैमरे के सामने गया और विलेन की तरह हंसा। इसके बाद कमरे में गया और जोर-जोर से रोया।
श्रीदेवी पर चलाया हंटर
रंजीत आगे कहते हैं, 'मैंने श्रीदेवी को हंटर से मारा और कमरे में आकर जोर-जोर से रोने लगा। मैं अपना चेहरा ठंडे सोडे से बार-बार धो रहा था ताकि शॉट के दौरान किसी को भी कुछ भी पता नहीं चले। मेरे घर पर रिश्तेदार देश के अलग-अलग हिस्से से आने शुरू हो गए थे लेकिन, मैं वहां पर नहीं था। मैं नहीं चाहता था कि मेरे पिता ने कभी भी कुछ गलत नहीं किया। ऐसे में मैं नहीं चाहता था कि उन पर आरोप लगे कि उनके कारण शूट खराब हुआ है।'
रेप सीन पर कही ये बात
रंजीत ने फिल्मों में रेप सीन पर कहा, 'मैंने कभी भी स्क्रिप्ट में दखलअंदाजी नहीं की। शुरुआत में मेरे घरवाले खिलाफ थे लेकिन, उन्हें बाद में एहसास हुआ कि ये मेरा काम है। मैंने अपना करियर कभी प्लान नहीं किया।'
बकौल रंजीत, 'रेप सीन से पहले हीरोइन को सहज करना पड़ता है। मैं फिल्म का हिस्सा नहीं होता था पर रेप सीन के लिए मुझे फिल्ममेकर कॉल करते थे। वह मुझे रेप सीन स्पेशलिस्ट कहते थे। उस वक्त इसे अश्लील नहीं समझा जाता था।'