- द कश्मीर फाइल्स रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रही है।
- अनुपम खेर ने बताया कपिल शर्मा शो में उन्हें बुलाया था या नहीं।
- अनुपम खेर के मुताबिक दो महीने पहले उन्हें शो के लिए फोन आया था।
Anupam Kher on The Kapil Sharma Show: द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि कपिल शर्मा ने अपने शो में फिल्म को प्रमोट करने से इंकार कर दिया था। अब इस विवाद पर अनुपम खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अनुपम खेर ने बताया कि उन्हें दो महीने पहले शो के लिए फोन आया था।
Times Now Navbharat की एडिटर इन चीफ नविका कुमार से बातचीत में अनुपम खेर ने बताया उन्हें दो महीने पहले द कपिल शर्मा शो से कॉल आया था। लेकिन, फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर बनी है। ऐसे में वो शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे। बकौल अनुपम खेर, 'मैं पूरी ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि मुझे दो महीने पहले शो के लिए फोन आया था, मुझसे कहा गया था कि आप आ जाइए। मैं इससे पहले भी इस शो में जा चुका हूं। ये एक कॉमेडी शो है, लेकिन मैंने अपने मैनेजर हरमन से कहा कि ये बेहद सीरियस फिल्म है। मैंने कहा कि मैं इस शो में नहीं जा सकता।' अनुपम खेर आगे कहते हैं, 'ये एक फनी शो है और फनी शो करना बेहद मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि कपिल हमारे लिए या हमारी फिल्म के लिए कोई द्वेष रखते हैं। अब ये फिल्म हम सभी के हाथ से निकल चुकी है।'
कपिल शर्मा ने शेयर किया वीडियो
कपिल शर्मा ने इस इंटरव्यू का क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, 'थैंक यू पाजी अनुपम खेर आपने मुझ पर लगे सभी झूठे आरोपों पर से पर्दा उठा दिया। और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी। खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये।' विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मैं तय नहीं करता हूं कि किसे द कपिल शर्मा शो में इनवाइट किया जाए। वह उनकी और उनके प्रोड्यूसर की मर्जी है कि किसे शो में बुलाया जाए। जहां तक बॉलीवुड की बात है, मैं वही कहूंगा, जो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए कहा था, वो राजा हैं, हम रंक।'
पहले वीकेंड इतनी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार को द कश्मीर फाइल्स की कमाई में 325.35 फीसदी इजाफा हुआ है। फिल्म मेट्रो, मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन पर तक जबरदस्त कमाई कर रही है।
फिल्म ने पहले वीकेंड 27.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। द कश्मीर फाइल्स ने शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपए, शनिवार को 8.50 करोड़ रुपए और रविवार को 15.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने टैक्स फ्री कर दिया है। ये फिल्म साल 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है।