लाइव टीवी

Big Boss 13 के बाद कैसा है Sidharth Shukla के साथ कनेक्शन, Shehnaaz Gill ने किया खुलासा

Sidharth Shukla and Shehnaz Gill
Updated Jun 24, 2020 | 15:26 IST

Siddharth Shukla and Shahnaz Gill: सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस में अपने कनेक्शन को लेकर चर्चा में रहीं शहनाज़ गिल ने स्क्रीन से बाहर अपनी जोड़ी को लेकर बात की है।

Loading ...
Sidharth Shukla and Shehnaz GillSidharth Shukla and Shehnaz Gill
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
मुख्य बातें
  • बिग बॉस 13 की सबसे हिट जोड़ियों में से एक रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज
  • अपने नटखट अंदाज और चुलबुली अदाओं से सना ने जीता था फैंस का दिल
  • अब सिद्धार्थ के साथ कनेक्शन को लेकर शहनाज ने दिया जवाब

मुंबई: पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से बिग बॉस 13 में मशहूर हुईं शहनाज़ गिल रियलिटी शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी जोड़ी को लेकर मशहूर हुई थीं। तब से उन्होंने कई फैंस के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया। अपनी चुलबुली अदाओं और शरारतों से रियलिटी शो में अपनी खास पहचान बनाई थी। इसके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की जोड़ी भी खूब चर्चा में रही थी।

इस जोड़ी की इतनी चर्चा थी कि फैंस की ओर से इसे सिडनाज़ का नया नाम ही दे दिया गया था। हालांकि, अब बिग बॉस को खत्म हुए चार महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन फैंस अब भी शहनाज़ और सिद्धार्थ के कनेक्शन के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं और उनकी ख्वाहिश तब पूरी हुई खुद शहनाज ने इस बारे में बात की।

'हमारा कनेक्शन वैसा ही है... जैसा शो में था'
बॉलीवुड हंगामा के साथ एक लाइव चैट के दौरान, एक फैन ने शहनाज़ से सिद्धार्थ के साथ रिलेशन के बारे में पूछा और पूछा क्या वह सिद्धार्थ को याद करती हैं? जिस पर शहनाज ने कहा, 'हमारा रिलेशन वैसा ही है जैसे बिग बॉस के दौरान था। मेरी इच्छा है कि यह वैसा ही रहे। मैं उसे क्यों याद करूंगी? जब भी मुझे उसकी याद आती है मैं उसे फोन कर लेती हूं। हम एक-दो बार मिल भी चुके हैं और लॉकडाउन खुलने के बाद हम फिर मिलेंगे।'

सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, शहनाज़ ने कहा, 'मैं बिग बॉस के दौरान कभी भी बनावटी नहीं रही। उसके साथ मेरा रिश्ता ईमानदारी भरा था। कुछ भी होता था मैं उसी के पास जाती थी, वह बिग बॉस में मेरे सब कुछ था।'

सोशल मीडिया पर होने वाली बातों पर बोलीं सना
बता दें कि सना- सिद्धार्थ की जोड़ी हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इससे परेशान हो जाती हैं? तो उन्होंने कहा, 'क्या परेशानी है? कोई बात नहीं है। वे जानना चाहते हैं, उनके पास यह जानने के लिए उत्साह है कि सना कौन है? लेकिन उनकी यह बात मुझे पसंद है, मुझे बुरा नहीं लगता। मैं बहुत मज़बूत हूं। वे जो चाहें कर सकते हैं और कह सकते हैं, मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।