लाइव टीवी

Bigg Boss 14: क्या सिर्फ अच्छे दोस्त हैं Jasmin Bhasin और Aly Goni? बेटी के रिश्ते को लेकर मां ने कही ये बात

Jasmin Bhasin mother reaction on relationship with Aly Goni
Updated Nov 28, 2020 | 20:36 IST

Mother reaction on Jasmin Bhasin Relationship: अफवाहों के अनुसार टीवी स्टार जैस्मीन भसीन और एली गोनी रिश्ते में हैं। हालांकि जैस्मिन की मां गुरमीत कौर भसीन ने इस पर कुछ अलग बात कही है।

Loading ...
Jasmin Bhasin mother reaction on relationship with Aly GoniJasmin Bhasin mother reaction on relationship with Aly Goni
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अली गोनी के साथ रिलेशनशिप पर बोलीं जैस्मिन भसीन की मां
मुख्य बातें
  • कथित तौर पर जैस्मिन को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस में पहुंचे हैं अली
  • दोनों के रिलेशनशिप में होने की हैं अफवाहें
  • अब जैस्मिन भसीन की मां ने बेटी के रिश्ते को लेकर दी प्रतिक्रिया

मुंबई: अली गोनी और जैस्मीन भसीन फिलहाल बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं और दोनों के बीच का तालमेल साफ तौर पर दोस्ती से कहीं आगे का लगता है और ऐसी अफवाहें हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, अब जैस्मीन की मां गुरमीत कौर भसीन ने अलग राय जाहिर की है और कहा कि जैस्मिन और अली सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

अली और जैस्मिन की समझ शानदार:
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर जैस्मिन को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अली गोनी के साथ बेटी के रिश्ते के बारे में बोलते हुए गुरमीत कौर ने कहा, 'अली और जैस्मिन बेस्ट फ्रेंड हैं। उनकी बॉन्डिंग और एक-दूसरे की समझ बेहद शानदार है। जैस्मिन इमोशनल है। अली के घर में आने से पहले जैस्मिन बिल्कुल अकेली थी। उसे घर में कोई नहीं जानता था लेकिन अली की एंट्री के बाद वह बहुत मजबूत हो गई है और ज्यादा रोती भी नहीं है।'

बेटी पर भरोसा: जैस्मिन की मां ने कहा, 'हम उसे रोते हुए देखकर बहुत बुरा महसूस करते थे, कोई भी माता-पिता अपनी बेटी को रोते हुए देखने का आनंद नहीं लेता है। मुझे उस पर विश्वास है, वह एक मजबूत लड़की है जो अपने दिल की बात कहती है। वह नकली नहीं है। उसके पास एक लंबा रास्ता है। हम माता-पिता के रूप में हमेशा उसका समर्थन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि वह हमें कभी निराश नहीं करेगी।'

बिग बॉस के घर में जैस्मिन को गए हुए दो महीने के करीब हो चुके हैं और उनके खेल पर बोलते हुए मां ने कहा, 'जैस्मिन असाधारण रूप से अच्छा खेल रही है और हमें घर के अंदर उसके खेल पर बहुत गर्व है। जब उसने पहली बार मुझसे कहा कि वह बिग बॉस में जाना चाहती है, तो मुझे चिंता हुई। मैंने उससे पूछा, क्या तुम बच सकोगी? उसने मुझे बताया कि मैं इसके बारे में चिंता नहीं करती और आत्मविश्वास के साथ घर के अंदर जाऊंगी।'

दोस्त रुबीना से तकरार पर बोलीं जैस्मिन की मां:
दोस्त रुबीना के साथ जैस्मिन के मतभेदों के बारे में बोलते हुए उनकी मां ने कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि दोनों के बीच समस्या आ रही है। दोनों कभी बहुत अच्छे दोस्त थे और दुआ करती हूं कि उनके बीच चीजें दोबारा ठीक हो जाएं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।