- टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने एक पोस्ट के जरिए अपनी दास्तां बयान की है।
- हिना खान के मुताबिक वह एक रूढ़ीवादी परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
- हिना खान के मुताबिक उनके रिश्तेदारों ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ दिए थे।
मुंबई. टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान ने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई। हिना ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनके रिश्तेदारों ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ दिए थे।
फेसबुक पेज ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को लिखे पोस्ट में बताया कि वह एक कट्टर कश्मीरी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, जहां पर एक्टर बनना कभी एक करियर ऑप्शन नहीं था।
हिना के मुताबिक उनके घरवाले पढ़ाई के लिए दिल्ली नहीं भेजना चाहते हैं। पोस्ट में हिना खान ने बताया कि उन्हें एक दोस्त ने बताया कि एक सीरियल का ऑडिशन चल रहा है। उन्होंने मना कर दिया था।
रिश्तेदारों ने तोड़ दिए थे रिश्ते
हिना खान ने पोस्ट में लिखा, 'मैंने कई जिद के बाद ऑडिशन दिया। कास्टिंग डायरेक्टर को मेरी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई। अगले दिन उन्होंने मुझे लीड रोल के लिए साइन कर लिया।'
बकौल हिना खान, 'मैं उस वक्त केवल 20 साल की थीं। प्रोडक्शन के लोगों ने मेरी घर ढूंढने में मदद की थी। मुझे पापा को ये बताने में कई हफ्ते लग गए। मम्मी के दोस्तों और रिश्तेदारों ने हमसे सारे रिश्ते तोड़ दिए।'
ब्रेक के दौरान करती थी पढ़ाई
हिना खान ने आगे लिखा, 'पिता ने कहा कि वह उन्हें एक्टिंग तभी करने देंगे जब वह अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगे। वह पूरी रात शूट करती थीं और ब्रेक के दौरा पढ़ाई करती थीं और दिल्ली एग्जाम देने जाती हैं।'
हिना खान आखिर में लिखती हैं, 'उनके परिवार के तरफ से लगातार दबाव बढ़ रहा था। मैंने अपनी मम्मी को बताया पर भाई को नहीं, लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं था।' हमारी हर साल लड़ाई होती थी लेकिन, मेरा सीरियल हर साल नंबर 1 होता था।'