- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर किए हैं।
- पलक सिधवानी ने बताया कि उन्होंने एक वक्त आर्थिक तंगी का सामना किया था।
- पलक सिधवानी ने बताया कैसे मिला था उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा।
मुंबई. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma) की सोनू उर्फ पलक सिधवानी (Palak Sindhwani) पिछले कई साल से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। 24 साल की पलक सिधवानी ने साल 2019 में निधि भानुशाली को रिप्लेस किया था। पलक ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोल मिला था। इसके अलावा पलक सिधवानी ने ये भी बताया कि एक वक्त उन्हें काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। उन्हें दो हजार रुपए बचाने के लिए पीजी में रही थीं।
ई टाइम्स से बातचीत में पलक सिधवानी ने कहा, 'मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। ये तारक महता का उल्टा चश्मा में काम करने के छह-सात महीने की बात है। उस वक्त मैं 1 BHK फ्लैट में रहती थीं। जब मैं कॉलेज में पढ़ती थी तब पीजी में रहती थीं। मैंने मुंबई में कई घर बदले थे ताकि दो हजार रुपए बचा सकूं। आखिरकार मैं पहले 1 BHK में शिफ्ट हुई। इसके बाद 2 BHK और अब 3 BHK अपार्टमेंट में रहती हूं, जो फिलहाल किराए पर है। मैं अपना घर खरीदना चाहती हूं। देखते हैं ये कब होता है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में हर एक दौर को देखा है।'
Also Read: दिशा वकानी की नहीं होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी, फैंस को मिलेगी नई दयाबेन
माता- पिता को नहीं थी जानकारी
पलक सिधवानी कहती हैं कि 'जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑडिशन दे रही थीं तब मैंने अपने पिता को इस बारे में नहीं बताया। मुझे याद है कि मेरी मम्मी और पापा उस वक्त मुंबई में थे। मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तरफ से मीटिंग के लिए बुलाया था। मैं अपनी मम्मी और पापा को सेट पर ले गईं। मैंने जब कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो मम्मी-पापा को कुछ समझ नहीं आ रहा था। मैंने उन्हें समझाया कि मुझे सीरियल में काम मिल गया तो उन्होंने यकीन नहीं किया। जब एपिसोड टेलिकास्ट हुआ और उन्होंने मुझे देखा तब उन्हें यकीन आया। आज भी वह मेरा हर एपिसोड देखते हैं।'
छोड़ दी थी सारी उम्मीदें
पलक सिधवानी के मुताबिक, 'मेरा ग्रेजुएशन खत्म होने के दो महीने के बाद मैं कास्टिंग काम कर रही थी, मुझे पैसों की जरूरत थीं। मैंने टीवी शो के लिए ऑडिशन देना शुरू किया मुझे शॉर्टलिस्ट होने के बाद कॉल आने शुरू हुए पर कुछ नहीं हुआ।'
बकौल पलक सिधवानी, 'जब कुछ नहीं हो रहा था तो मैं काफी निराश हो गई थीं। मुझे ब्रेकडाउन होने लगा था। मैं भगवान से प्रार्थना कर रही थीं कि कुछ हो जाए। जब मैंने सारी उम्मीदें छोड़ दी, अचानक तारक महेता शो मेरी लाइफ में आया, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी थी।'