- शांतनु माहेश्वरी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में रमणिक लाल का किरदार निभा रहे हैं।
- शांतनु का फिल्म में अहम रोल है वो आलिया भट्ट के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं।
- शांतनु 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' का भी हिस्सा रह चुके हैं।
Shantanu Maheshwari Struggle Story: गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन लीड रोल में हैं साथ ही इसमें टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी (Shantanu Maheshwari) भी नजर आने वाले हैं। शांतनु माहेश्वरी का फिल्म में रोल काफी अहम होने वाला है वो आलिया भट्ट के साथ जय सईयां गाने में रोमांस करते दिख रहे हैं। डांसर शांतनु माहेश्वरी के लिए ये फिल्म टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। वैसे तो शांतनु माहेश्वरी ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है, हालांकि चैनल वी पर लोकप्रिय डांस टेलीविजन सीरीज दिल दोस्ती डांस से उन्हें खासी पॉपुलैरिटी मिली। हालांकि यहां तक पहुंचने का सफर शांतनु और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। उन्हें सफल बनाने के लिए शांतनु माहेश्वरी की मां ने जिन कठिनाइयों का सामना किया, उसकी एक दिल छू लेने वाली कहानी।
जानें कौन हैं शांतनु माहेश्वरी
शांतनु माहेश्वरी जो फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में रमणिक लाल का किरदार निभा रहे हैं, एक फेमस टीवी एक्टर, डांसर और कोरियोग्राफर हैं। शांतनु ने साल 2011 में टीवी शो 'दिल दोस्ती डांस' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा शांतनु माहेश्वरी 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' का भी हिस्सा रह चुके हैं। शांतनु माहेश्वरी को हमेशा से ही डांस का बहुत ज्यादा क्रेज रहा है। वह अपने कॉलेज के दिनों में 'स्ट्रीट सोल डांस क्रू' का हिस्सा भी थे।
पढ़ें- Nach Baliye 9 कपल शांतनु माहेश्वरी और नित्यामी शिर्के का हुआ ब्रेकअप
पढ़ें- Smart Jodi Full Details: स्मार्ट जोड़ी में आ रहे 10 हिट कपल
शांतनु माहेश्वरी की मां ने किया स्ट्रगल
गंगूबाई काठियावाड़ी के एक्टर शांतनु माहेश्वरी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरी मां बचपन में एक डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। वह एक छोटे से शहर से आई थीं और सालों बाद भी उनका सपना जस का तस बना रहा। इसलिए वह चाहती थीं कि मेरे भाई और मुझे डांस के लिए पहचाना जाए। इसीलिए मां ने सात साल की उम्र में डांस की ट्रेनिंग दिलानी शुरू कर दी।'
अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में बात करते हुए शांतनु माहेश्वरी ने बताया था कि उनकी मां ने पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश की। 'हम आर्थिक रूप से मजबूत घराने से नहीं आते हैं। मेरी मां घर पर ट्यूशन लेती थीं और मेरी डांस क्लास का खर्चा उठाती थीं। मैं उनको ऐसा ना करने के लिए कहता था। मैं कहता था कि मैं डांस क्लास नहीं जाऊंगा, लेकिन वो नहीं मानीं।'
आज हैं इंडिया में डांस की दुनिया में बड़ा नाम
शांतनु माहेश्वरी भारत में डांस की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। शांतनु ने कई गानों को भी कोरियोग्राफ किया है। वो एक वर्सटाइल डांसर हैं, जो हर डांस फॉर्म करते हैं। लेकिन शांतनु माहेश्वरी पॉपिंग और लिक्विड वेविंग के किंग हैं। साथ ही इंडिया को डांसिंग में शांतनु वर्ल्ड लेवल पर रिप्रिजेंट भी कर चुके हैं। डांस के अलावा शांतनु माहेश्वरी कुछ शॉर्ट फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुके हैं। शांतनु माहेश्वरी ने XXX और मेडिकली योर्स नाम की दो वेब सीरीज में भी काम किया है।