- तनीषा मुखर्जी ने सनी लियोन से नहीं मिलाया था हाथ
- नमस्ते करके बिग बॉस के घर में किया था स्वागत
- फैंस ने घटना को लेकर तनीषा को किया था ट्रोल
मुंबई: सनी लियोन बिग बॉस के सीजन 5 में लोकप्रिय रियलिटी शो का हिस्सा रही थीं। अभिनेत्री तब हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद वह घर में अपनी एक फिल्म के प्रमोशन को लेकर सीजन 7 में एक बार फिर शो में वापस लौटीं थीं और इस दौरान एक अजीब परिस्थिति में फंस गईं थीं। अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने अभिनेत्री के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। तनीषा ने इसके बजाय भारतीय तरीके को अपनाते हुए उनसे नमस्ते किया।
जब सनी ने घर में प्रवेश किया, तो सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी, जिसमें अरमान कोहली और कुशाल टंडन शामिल थे। हालांकि, जब वह तनीषा से मिलने गईं, तो उन्होंने सनी के हाथ मिलाने को अनदेखा कर दिया और उनसे नमस्ते करने लगी। बिग बॉस के फैंस का तुरंत इस घटना की ओर ध्यान गया और एक्ट्रेस को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
लोगों ने इसका जिक्र ट्विटर पर भी किया और तनीषा के नमस्ते करने वाले एपिसोड को हाइलाइड किया गया। साल 2013 में प्रशंसकों में से एक ने इस बारे में ट्वीट किया था, 'तनीषा ने सनी लियोन का हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जबकि तथ्य यह है कि सनी ने अपने सीज़न में तनीषा की तुलना में कहीं ज्यादा गरिमा दिखाई।'
तनीषा मुखर्जी का जवाब:
बता दें कि 7वें सीजन में गौहर खान ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी और तनीषा मुखर्जी दूसरे स्थान पर रही थीं। साल 2014 में एक इंटरव्यू में, तनीषा ने कहा था, 'अगर आपने मुझे शो में देखा है, तो मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि मैं औचित्य और स्पष्टीकरण नहीं देती हूं। इसलिए जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं। लेकिन मैं इसके बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं देने जा रहा हूं।'
बिग बॉस के घर में रहने के बारे में बोलते हुए अभिनेत्री ने कहा था, 'लोगों की मेरे बारे में पहले से एक धारणा थी और मैं उन्हें दिखाना चाहती थी कि मैं वास्तव में कौन हूं, और इसीलिए मैंने शो में आना चुना। लेकिन मैंने कभी भी कैमरे का इस्तेमाल करते हुए सिर्फ दिखाने के लिए कुछ नहीं किया।'