- प्रशासन ने किया मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन
- मतदाता 18 मई तक जुड़वा सकते हैं इस सूची में नाम
- वार्ड अनुसार अधिकारियों को बनाया गया नोडल अधिकारी
Faridabad Municipal Corporation: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की तैयारियों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन जारी कर दिया गया है। साथ ही नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। बैठक में इन मतदाता सूचियों की वार्ड वाइज समीक्षा भी की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार, सभी अधिकारी व कर्मचारियों से चुनाव कार्य करना सुनिश्चित कर रहे है। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव की संभावित घोषणा कभी भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि, चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची तैयार की गई है। अगर किसी व्यक्ति का नाम इस मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, तो वह 18 मई तक अलग-अलग क्षेत्रों में आकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकता है। इसके लिए संबंधित वार्ड में विभिन्न केंद्र बनाए गए हैं। बैठक में एडीसी मोहम्मद इमरान रजा व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन्हें बनाया गया नोडल अधिकारी
नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा को वार्ड नंबर 13, 15 व 16, निगम सचिव अनिल यादव को वार्ड नंबर 2, 4 व 44, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह को वार्ड नंबर 14, 35 व 36, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद को वार्ड नंबर 41, 42 व 43, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया को वार्ड नंबर 12, 17 व 18, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी अमित गुलिया को वार्ड नंबर 38, 39 व 40 और ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार को वार्ड 32, 33 व 34 की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह निगम एनआईटी के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल को वार्ड 1, 3, 5, मंडलायुक्त के ओएसडी जितेंद्र कुमार को वार्ड 19, 20, 21, नगराधीश नसीब कुमार को वार्ड 28, 29, 30 और डीटीपी प्लानिग रेणुका सिंह को वार्ड 25, 26, 27 का नोडल ऑफिसर बनाया गया है। वहीं कुमारी अंकिता को वार्ड नंबर 9, 10 व 11, डीडीपीओ राकेश कुमार की वार्ड 31, 37 व 45 तथा जिला राजस्व अधिकारी बिजेंद्र राणा को वार्ड 22, 23 व 24 का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।