- फरीदाबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी
- 11 मई तक करा सकते हैं मतदाता पहचान में करेक्शन
- 11 मई के बाद मतदाता पहचान पत्र को लेकर नहीं होगी सुनवाई
Faridabad News: फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर किया जा रहा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है। जो भी व्यक्ति अपने मतदाता पहचान पत्र को सही करना या फिर अपना नाम चढ़वाना चाहता है, वह 10 मई तक अपने नजदीकी बीएलओ ऑफिसल में जा सकता है। इस समय जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार मतदाता पहचान पत्र के कार्य को पूरा करने में जुटे हैं।
फरीदाबाद के अंदर लोगों में भी मतदाता पहचानपत्र को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है। अपने मतदाता पहचान पत्र को सही कराने व नाम चढ़वाने वाले लोगों की इन ऑफिसों में लंबी लाइन देखने को मिल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि, आगामी 11 मई को एमसीएफ की इलेक्ट्रोल का फाइनल प्रकाशन होगा।
21 अप्रैल से जारी है मतदाता पहचान पत्र करेक्शन का कार्य
बता दें कि, निगम चुनाव को देखते हुए बार्डबंदी के बाद 21 अप्रैल मतदाता पहचान पत्र करेक्शन का कार्य जारी है। चुनाव कार्य में लगे बीएलओ, सुपरवाइजर व जेई धरातल पर जाकर कार्य कर रहे हैं। इस समय वार्ड नंबर नौ के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल गाजीपुर को, वार्ड नंबर 10 के लिए राजकीय मंडल संस्कृति स्कूल प्राइमरी स्कूल नजदीक फागना चौक डबुआ काॅलोनी को और वार्ड नंबर 11 के लिए वार्ड कार्यालय सारन चौक के पास नजदीक सारन थाना को वोटर लिस्ट, वोटर इनफॉरमेशन कलेक्शन सेंटर/वीआईसीसी बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को चुनाव कार्य करना सुनिश्चित कर रहे है। उन्होंने कहा कि, एमसीए के 45 वार्डों के लिए अलग-अलग एचसीएस रैंक के अधिकारियों को पुनरीक्षण के तौर पर नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, जिन लोगों ने अभी तक अपने मतदाता पहचान पत्र में हुई गलतियों को सही नहीं करवाया है, वे 11 मई से पहले तक करवा सकते हैं, इसके बाद कोई सुनवाई नहीं की जाएगी।