- ऑफिसर सिटी-1 में दो दिनों से बिजली पानी की भारी किल्लत
- बिजली के एक हजार वॉट के कनेक्शन पर आठ हजार किलोवॉट का लोड
- नंदग्राम पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर शुरू की जांच
Ghaziabad Power Problem: गाजियाबाद शहर की ऑफिसर सिटी-1 सोसायटी के हजारों लोग इस समय बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। यहां न तो सही से बिजली आ रही है और न ही पानी की सप्लाई हो पा रही है। इससे परेशान सैकड़ों लोगों की परेशानी तब और बढ़ गई जब वे इसकी शिकायत करने अधिकारियों के पास पहुंचे। यहां भी उन्हें दिनभर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े। यहां के लोगों का आरोप है कि, इस सोसायटी के बिल्डर ने जालसाजी कर एक हजार किलोवाट के आवंटित लोड पर आठ हजार किलोवाट का कनेक्शन दे रखा है। इस ओवरलाड की वजह से हर समय बिजली का समस्या रहती है, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
ऑफिसर सिटी-1 के रहने वाले लोगों ने बताया कि, यहां पर शुक्रवार रात से ही बिजली नहीं आ रही है। बिजली नहीं आने से शनिवार सुबह से पानी की समस्या भी शुरू हो गई है। इस समस्या को लेकर यहां के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर थाना नंदग्राम पहुंचे जहां से इन्हें कई दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े, जिसके बाद फिर ये लोग दोबारा थाना नंदग्राम पहुंचे और प्रोजेक्ट बनाने वाली कंपनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी।
पुलिस ने शुरू की पूरे मामले की जांच
लोगों ने पुलिस को शिकायत दी कि, एक हजार किलोवाट के आवंटित लोड पर यहां के 1250 निवासियों को आठ हजार किलोवाट के कनेक्शन दिया गया है, जिससे यहां आए दिन फाल्ट होता रहता है। जब बिजली चली जाती है तो जेनरेटर से भी आपूर्ति नहीं मिलती है। लोगों ने आरोप लगाया कि लिफ्ट को जेनरेटर से आपूर्ति नहीं मिलती, जिसकी वजह से कुछ माह पहले बीमार महिला को सातवीं मंजिल से उतारने में आधा घंटे का समय लग गया और उनकी मौत हो गई। नंदग्राम कें एसएचओ अमित कुमार ने लोगों की शिकायत दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों ने एग्रीमेंट में दी सुविधाएं न देने का आरोप लगाया है। यह धोखाधड़ी का मामला है, इसे एंटी फ्राड सेल को जांच के लिए भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।