Khyaal Rakhye Pranjal Dahiya Song
Khyaal Rakhye Pranjal Dahiya Song: जाने माने हरियाणवी सिंगर मोहित शर्मा का नया गाना ख्याल राखिये रिलीज हो गया है और धूम मचा रहा है। इस गाने को एक साथ चार कलाकारों पर फिल्माया गया है। मोहित शर्मा की आवाज ने फैंस पर जादू कर दिया है वहीं जब ये गाना सोनिका सिंह और प्रांजल दाहिया जैसी अदाकाराओं पर फिल्माया गया तो फैंस रोमांचित हो उठे। गाने में इन अदाकाराओं ने अपनी अदाओं का जलवा दिखाया है। प्रांजल दाहिया और सोनिका सिंह की लोकप्रियता ऐसी है कि उनका कोई भी नया गाना आते ही वायरल हो जाता है। इस गाने का म्यूजिक मोहित शर्मा ने दिया है जबकि गाने के बोल लिखे हैं अजय एम जे ने। गाना यूट्यूब चैनल मस्त हरियाणा पर रिलीज हुआ है।