लाइव टीवी

कोरोना वायरस के लक्षण: इस तरह का खाना खाने से फैलता है कोरोना वायरस, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Updated Jan 24, 2020 | 08:18 IST

Corona Virus Symptoms in Hindi (कोरोना वायरस के लक्षण): कोरोना वायरस आम जुकाम के लक्षण जैसा ही नजर आता है, लेकिन ये बेहद गंभीर रोग है। इस वायरस से बचने के लिए इसके लक्षण पहचानना और सवधानी बरतना जरूरी है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Corona Virus Symptoms
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के लक्षण जुकाम जैसे होते हैं
  • सी फूड खाने से कोरोना वायरस फैलता है
  • भीड़भाड़ में मास्क पहन कर ही निकलें

चीन में फैल रहे कोरोना वायरस की आहट भारत में पड़ गई है। इस वायरस की चपेट में एक भारतीय नर्स आ गई है।  यह वायरस चीन के वुहान शहर में फैला हुआ है।  कोरोना वायरस समान्यत: जानवरों में पाया जाता है और ये सी फूड खाने से होता है। ये वायरस होता है, इसलिए ये एक से दूसरे में आसानी से फैलता है।

चीन के अलावा जापान, थाईलैंड, सिंगापुर और इंग्लैंड में इस वायरस से प्रभावित लोग मिले हैं। डब्ल्यूएचओ ने भी इसे खतरनाक वायरस की श्रेणी में रखा है। डब्ल्यूएचओ ने लोगों को इस वायरस के प्रति जागरुक होने और इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की गुजारिश की है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए कोई वैक्सीन भी नहीं होती।  कोरोना  वायरस के लक्षण बहुत कुछ जुकाम जैसे मिलते जुलते होते हैं। इसलिए इस बीमारी को समझना और इससे बचने के उपाय जानना बेहद जरूरी है।

कोरोना वायरस में निमोनिया और अस्थमा का संयुक्त रूप नजर आते हैं। ये आंतों पर भी बेहद बुरा प्रभाव डालता है। कोरोना वायरस का संक्रमण ठंड में ही होता है और इसका वायरस एक बार अटैक करने के बाद चार महीने बाद फिर से अटैक करता है। कोरोना वायरस के एंटीबॉडी बहुत लंबे समय तक नहीं रहते।

कोरोना वायरस के लक्षण
1. लगातार छींक आना
2. नाक का बहना
3. थकान महसूस होना
4. ज्यादा खांसी आना
5. जुकाम बढ़ने पर  बुखार होना
6. गले में खराश या टांसिल बढ़ना
7. अस्थमा या सांस लेने में तकलीफ

ऐसे बचें कोरोना वायरस के अटैक से
1. जिसे भी सर्दी-जुकाम हो या छींक आती हो, उससे दूरी बना लें।
2. भीड़भाड़ वाले इलाके या पब्लिक प्लेस से आने के बाद तुरंत साबुन से हाथ धोएं।
3. सी फूड खाने से बचें।
4. किसी का रुमाल, पेन, चश्मा आदि का न लें।
5. जब भी बाहर निकले मास्क लगा कर निकलें

ऐसे फैलता है कोरोना वायरस
1.सी फू खाने से
2.खांसने और छींकने से
3.हाथ मिलाने से
4.नाक, आंख या मुंह छूने या प्रभावित व्यक्ति को छूने से।