लाइव टीवी

Omicron के खतरे के बीच जानिए Precaution Dose से जुड़े हर सवाल का जवाब-Video

Updated Dec 27, 2021 | 16:11 IST

what is Precaution Dose: पीएम मोदी ने बूस्टर डोज को प्रिकॉशन डोज कहा है ये कोरोना की तीसरी डोज है जिसे बूस्टर डोज भी कहा जा रहा है। 

Loading ...
Precaution Dose से जुड़े हर सवाल का जवाब (प्रतीकात्मक फोटो)

दुनिया समेत भारत में Omicron वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है, खतरे को देखते हुए  PM Modi ने हेल्थकेयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर के साथ-साथ 60 साल से ऊपर के बीमार बुजुर्गों के लिए ऐहतियाती डोज यानी वैक्सीन की तीसरी डोज देने की घोषणा की है। वैक्सीन की पहली डोज को प्राइमरी कहा जाता है।

पहली डोज वायरस की पहचान कर उसके खिलाफ ऐंटीबॉडी बनाती है, लेकिन जो प्राइमरी डोज होती है और उससे जो ऐंटीबॉडी बनती है, वह आगे भी मेंटेन रहे, इसके लिए दूसरी डोज दी जाती है। 

इस वीडियो में जानेंगे कौन ले सकता है तीसरी डोज ?, कौन सी बीमारी पर लगेगी वैक्सीन? और कैसे बुक करानी होगी Precaution dose?


अधिकांश वैक्सीन की इम्यूनिटी 6 से 8 महीने बाद कम होती पाई गई है, इसलिए इस इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज दी जा रही है।भारत में कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज की तैयारियां शुरू हो गई हैं।