नई दिल्ली: गर्मियों में चेहरे का बुरा हाल हो जाता है। आप चेहरे को कितना भी ढंक कर रख लें, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और सूरज की तेज किरणों की वजह से चेहरा खराब हो ही जता है। लेकिन हमारे किचन में कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जो इन परेशानियों को चुटकी में दूर कर सकती है। जी हां, बेकिंग सोडा ही एक ऐसी चीज है जो आपके चेहरे की रंगत को लौटा सकता है।
हम सभी जानते हैं कि बेकिंग सोडा हमारे घरों में कितना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह घर की साफ-सफाई के साथ-साथ चेहरे के मुंहासों, झाइयों, ब्लैकहेड्स तथा खोइ हुई रंगत को वापस ला कर चेहरे को गोरा और स्मूथ बनाता है।
नीचे बताए जा रहे बेकिंग सोडा फेस पैक्स को यूज कर के आप महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना भूल जाएंगी। यह हमारी त्वचा को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि यह त्वचा में निखार आता है। आइये जानते हैं इसे किस तरह से तैयार करें और हफ्ते में कितनी बार लगाएं।
Also read: मर्दों की इन गंदी आदतों की वजह से कम होने लगते हैं स्पर्म काउंट
ऐसे बनाएं बेकिंग सोडा फेस पैक-
1. कील-मुंहासे हटाए
सामग्री-
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
- 1 टीस्पून पानी
बनाने की विधि-
इस पैक को बनाने के लिये दोनों चीजों को मिला कर पेस्ट बनाएं। फिर इसे अपना चेहरा धो कर लगाएं। इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगा कर हल्के हल्के रगड़ें। ऐसा उस जगह पर करें जहां पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हों। फिर इसे चेहरे पर 2-3 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से धोएं। एक बार चेहरा धोने के बाद इसे दुबारा ठंडे पानी से धोएं और साफ तौलिये से पोछ लें। इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार प्रयोग करें।
2. झाइयां मिटाए
सामग्री-
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
- 1 टीस्पून नींबू का रस
बनाने की विधि -
एक कटोरी में बेकिंग सोडा और नींबू का जूस मिला कर स्मूथ पेस्ट बनाएं। अपने चेहरे को धोएं और इस पेस्ट को लगाएं। इस पैक को चेहरे पर कम से कम 1-2 मिनट तक लगा कर छोड़ दें। बाद में इसे गुनगुने पान से धो कर चेहरे को पोछ लें। अप इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकती हैं।
Also read: इस जूस को पीने से नहीं होती 200 तरह की बीमारियां, खाली पेट पीने से घटता है वजन
3. पोर्स को बंद करे
सामग्री-
- 1 कप पानी
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
बनाने की विधि-
एक जग में 1 कप पानी डाल कर उसमें बेकिंग सोडा मिलाएं। अपने चेहरे को क्लींजर से साफ कर के सादे पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे को बेकिंग सोडे वाले पानी से धोएं। फिर अपने चेहरे को पोछ कर मॉइस्चराइजर लगा लें। अपको यह टोनर हफ्ते में कम से कम 3-4 बार यूज करना हेगा।
4. चमकदार स्किन
सामग्री-
- 2 टीस्पून ताजे संतरे का जूस
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
बनाने की विधि-
एक कटोरी में बेकिंग सोडा के साथ संतरे का रस मिला कर पेस्ट बनाएं। फिर अपने चेहरे को धो कर पोछ लें। अब इस पर तैयार पेस्ट लगाएं। इस पेस्ट को कम से कम 15 मिनट तक लगाए रखें। फिर चेहरे पर थोड़ा सा पानी लगा कर चेहरे को गीला कर लें। अब चेहरे को हल्के-हल्के रगड़ें और फिर पानी से धो लें। आप इस फेस पैक को हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
5. त्वचा का कालापन दूर करे
सामग्री-
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
- 2 टीस्पून गुलाब जल
बनाने की विधि-
एक कटोरी में दोनों चीजों को मिक्स कर के पेस्ट बनाएं। इसे कुछ मिनट तक चेहरे पर रखें। इससे चेहरे की डेड स्किन हट जाएगी और चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा। इस पैक को आप हफ्ते में 2 दिन लगा सकती हैं।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।