अक्सर लोग वजन घटाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उनका वजन कम नहीं हो पाता है। क्या आपके साथ भी ऐसा है? अगर आपको भी वजन घटाने में परेशानी हो रही है तो मुमकिन है आप भी ये गलतियां कर रहे हों। वजन घटाते समय इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आप क्या खा रहे हैं। इससे आप यह ध्यान रख पाएंगे कि आप हर रोज कितनी कैलोरी ले रहे हैं और यह बैलेंस्ड डाइट में भी मदद करेगा। या फिर ऐसा तो नहीं है कि आप वजन घटाने के चक्कर में भरपूर प्रोटीन नहीं ले रहे हैं? वजन घटाने के लिए यह सबसे जरूरी है कि आप डाइट में प्रोटीन को शामिल करें इससे आपकी क्रेविंग कम होगी और वजन जल्दी घटेगा।