लाइव टीवी

Curd Hair Pack: रूखे-सूखे बालों में आ जाएगी जान, बस दही में मिला लें ये जादुई सामग्री

Updated Sep 22, 2019 | 10:40 IST |

दही खाने के लिए ही नहीं बालों के लिए भी बहुत अच्छी होती है। बाल झड़ रहें हो या फिर बेजान हो गए हों, दही हर समस्‍या को दूर कर सकती है। यहां जानें दही का हेयर पैक बनाने की विधि...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspGetty Images
Curd Hair Pack
मुख्य बातें
  • दही में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों से रूसी से छुटकारा दिलाते हैं
  • दही में फैटी एसिड भी पाया जाता है जो बालों को हेल्‍दी रखता है
  • इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुणों के अलावा ढेर सारे विटामिन भी पाए जाते हैं

बालों की देखभाल के लिए दही का उपयोग काफी समय से किया आता जा रहा है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुणों के अलावा ढेर सारे विटामिन भी पाए जाते हैं जो बालों की तमाम समस्‍याओं को दूर भगाने के काम आते हैं। यह जिद्दी डैंड्रफ और खुजली को कम करने के लिए जानी जाती है। 

दही में फैटी एसिड भी पाया जाता है जो बालों को हेल्‍दी रखने के साथ साथ रूखे और बेजान बालों को भी नरम बनाता है। यदि आप अपने बालों को नरम, शाइनी और मजबूत बनाना चाहती हैं तो हफ्ते में दो बार दही का पावर पैक लगाना न भूलें। यहां जानें इसको बनाने का आसान तरीका...  

डैंड्रफ का सफाया करने के लिये पैक
दही में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों से रूसी को दूर करने में मदद करते हैं। यहां जानें इस हेयर पैक को बनाने का तरीका... 

सामग्री:

  • 1 कप दही
  • 5 टी स्पून मेथी दाना पाउडर
  • 1 चम्मच नींबू का रस

कैसे बनाएं: एक बाउल लें और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं। ब्रश की मदद से मास्क को अपने बालों में लगाएं। एक बार यह हो जाने पर, अपने बालों को शावर कैप से ढक लें और लगभग 40 मिनट के लिए छोड़ दें। अपने बालों को माइल्ड हर्बल शैम्पू से धोएं। प्रभावी परिणाम पाने के लिए, एक महीने के लिए सप्ताह में दो बार इसका उपयोग करें और अंतर देखें।

बालों की चमक बढ़ाने वाला पैक 
बालों से धूल, मिट्टी और चिकनाई हटाने के लिये यह पैक काफी फायदेमंद है। 

सामग्री:

  • 1 कप दही
  • 20 गुड़हल का फूल
  • 10 नीम के पत्ते
  • आधा संतरे का रस

कैसे बनाएं: गुड़हल के फूलों और नीम के पत्तों को मिक्सी में पीस लें और इसमें दही और संतरे का रस मिलाएं। अब मास्क को अपने बालों में लगाएं और इसे आधे घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। 


बालों को मजबूत बनाने के लिये लगाएं ये पैक
दही न केवल आपके बालों को कूलिंग इफेक्‍ट देती है बल्‍कि अगर इसमें सही सामग्री मिलाई जाए तो बाल मजबूत बन जाते हैं। बालों के झड़ने से बचाने के लिये इस पैक को सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं। 

सामग्री:

  • 1 कप दही
  • 1 अंडा
  • 2 चम्मच जैतून का तेल
  • 3 चम्मच एलोवेरा जेल 
  • 2 चम्मच तुलसी का पेस्ट
  • 2 चम्मच करी पत्ता पेस्ट

कैसे बनाएं: एक कटोरी लें और सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाएं। अपने बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक हेयर मास्क लगाएं। इसे एक घंटे के लिए ढककर रख दें और इसे अपने नियमित शैम्पू से धो लें।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।