लाइव टीवी

ऑफिस में रहना है फिट तो जंक फूड को कहें ना, इन चीजों से कर लें दोस्‍ती

Updated May 28, 2019 | 15:19 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

एक नए अध्ययन में संकेत मिला है कि जो कर्मचारी कार्यस्थल पर अनहेल्‍दी भोजन खाते हैं, ऐसे लोगों में डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा अधिक होता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Lunch

एक नए अध्ययन में संकेत मिला है कि जो कर्मचारी कार्यस्थल पर अनहेल्‍दी भोजन खाते हैं, ऐसे लोगों में डायबिटीज और दिल की बीमारियों का खतरा अधिक होता है। चिकित्सक की सलाह है कि कार्यस्थल पर जंक फूड की जगह फास्ट फूड को तरजीह दें। अस्वास्थ्यकर भोजन के विकल्प भी समय के साथ मोटापे का कारण बन सकते हैं। काम के दौरान जंक फूड (ट्रांस फैट्स वाली रिफाइंड कार्ब्स) की जगह फास्ट फूड (फल, दूध, दही, सलाद, ड्राइफ्रूट्स, सत्तू, नींबू पानी, गन्ने का रस या शहद) लेना चाहिए। लोगों को कैफेटेरिया या वर्कप्लेस में फल और सब्जियां स्टॉक करना, मिठाई की जगह फल पर अधिक जोर देना चाहिए। 

किसी को भी जरूरत से अधिक भोजन नहीं करना चाहिए। यदि आप जल्दी-जल्दी भोजन करते हैं, तो मस्तिष्क को संकेत नहीं मिलेंगे। छोटे ग्रास बनाकर खाने और उन्हें ठीक से चबाने से स्वाद कलियों के माध्यम से संकेत दिमाग को मिलते हैं। मस्तिष्क को केवल तभी संकेत मिलता है, जब पेट 100 प्रतिशत भरा होता है। इस प्रकार, कोई कितना खा सकता है, यह पेट की परिपूर्णता पर निर्भर करता है।

ऑफिस में ऐसे रखें अपनी डाइट का ख्‍याल- 

  • कम खाएं और धीरे-धीरे खाकर अपने भोजन का आनंद लें।
  • अपनी आधी थाली फल और सब्जियों से भरें।
  • बड़े कौर न खाएं, उनकी वजह से वजन बढ़ सकता है।
  • कम से कम आधा अनाज साबुत होना चाहिए।
  • ट्रांस फैट और चीनी की अधिकता वाली चीजें न खाएं। 
  • स्वस्थ वसा चुनें। वसा रहित या कम वसा वाले दूध और डेयरी उत्पादों का उपयोग करें।
  • खूब पानी पिएं। शर्करा युक्त पेय से बचें।

 उन खाद्य पदार्थों से बचें, जिनमें सोडियम का स्तर उच्च होता है, जैसे स्नैक्स और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ। इस सबसे बढ़कर, अपनी गतिविधि के हिसाब से अपने भोजन के विकल्पों को संतुलित करें।

Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्‍थ सेक्‍शन। देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।