- प्लेटलेट्स गिरने से रोकने के लिए लिक्विड डाइट खूब लें और आराम करें
- पपीते के पत्ते के रस को दिन में कई बार पीना शुरू करें
- बकरी का दूध बढ़ाएगा आपका इम्यून सिस्टम
नई दिल्ली। Food for Platelets: प्लेटलेट्स का कम होना बेहद ही खतरनाक संकेत देता है। कई बार जीवन संकट का कारण प्लेटलेट्स का कम होना ही होता है। डेंगू, चिकनगुनिया आदि में प्लेटलेट्स कम होने के कारण ही मौतें होती हैं। हालांकि प्लेटलेट्स को कम होने से रोकने के लिए यदि सचेत हो कर प्रयास किया जाए तो यह कोई कठिन काम नहीं। शुरुआती दौर से ही खान-पान में ऐसी चीजें शामिल करनी चाहिए जो प्लेटलेट्स को बढ़ाने वाली होती हैं। कुछ घरेलू नुस्खे प्लेटलेट्स को बढ़ाने में जादुई असर दिखाते हैं।
वहीं यदि मरीज ज्यादा से ज्यादा आराम करे और और अपनी डाइट में लिक्विड इंटेक को बढ़ा दे तो प्लेटलेट्स का गिरना रुक जाता है। साथ ही प्लेटलेट्स बढ़ाने वाली चीजों को तुरंत लेना भी शुरू कर दें। तो आइए जानें कि ऐसे कौन-कौन सी चीजें हैं जो प्लेटलेट्स को बढ़ाने में कारगर हैं।
इन छह चीजों में है प्लेटलेट को बढ़ाने की अचूक शक्ति
पपीते के पत्तों का रस
पपीते के पत्ते में वो ताकत है जो गिरते हुए प्लेटलेट्स को आसानी से बढ़ा देता है। इसके पत्तों का रस दिन में कई बार पीने से प्लेटलेट्स सामान्य होने लगता है। इसके पत्ते प्रोटीन, विटामिन ए, सी, के, फोलेट, जिंक, फोलिक एसिड, सेलेनियम से भरे होते हैं जो प्लेटलेट्स को बढ़ाने में कारगर हैं।
दही के साथ लें इन चीज का रस
दही के साथ आप नारियल पानी, सेब-चुकंदर, आंवला, ग्रीन टी और पपीता लें। चाहें तो विटामिन सी से भरे फलों के जूस पीने की मात्रा को बढ़ा दें। इसके साथ ही एलोवेरा जूस कम से कम तीन से चार चम्मच लें। फलों को पूरा खाने के साथ ही जूस भी खूब पीएं। ठोस आहार से ज्यादा लिक्विड डाइट लें। नारियल पानी दिन में कम से कम तीन बार पीएं। व्हीटग्रास जूस वीट ग्रास जूस यानी ज्वार का रस प्लेटलेट्स को बढ़ाने में बहुत कारगर है। रोज सुबह खाली पेट इसका जूस पीएं। कोशिश करें कि इसे बाजार से न लेकर घर में खुद बनाएं और ताजा जूस पीएं। तुलसी के रस में मिला कर पीएं गिलोय तुलसी के रस में गिलोए का रस मिला कर पीएं। इसके लिए दोनों ही चीजों को साथ में उबालें और जब काढ़ा बन जाए तो से गुनगुना ही पीएं। दिन में दो बार इसे पीना बेहद लाभकारी होगा। प्लेटलेट्स के लिए रामबाण दवा मानी जाती है।
बकरी का दूध पीएं
बकरी के दूध विटामिन और मिनरल्स से भरा होता है और ये बीमारियों से लड़ने और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने का काम करता है। इसमें विटामिन बी6, बी12, विटामिन डी, फोलिक एसिड और प्रोटीन पाया जाता है और यही कारण है कि ये प्लेटलेट्स को बढ़ाने में भी कारगर है। डेंगू से उबारने में ये बेहद मददगार है।
याद रखिए बीमारी को होने देने से बेहतर हैं कि उसका बचाव किया जाए। मच्छरों से बचने और अपने आस-पास सफाई का ध्यान दें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
Health News in Hindi के लिए देखें Times Now Hindi का हेल्थ सेक्शन। देश और दुनिया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के लिए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से।