लाइव टीवी

Stomach Ulcer Symptoms: ये हैं पेट में छाले होने के लक्षण, इन घरेलू नुस्खों से करें इलाज

Updated May 07, 2020 | 17:13 IST

Home Remedies For Stomach Ulcer: पेट में छाले होने की वजह से खाने-पीने में काफी समस्या होती है। इसका इलाज तुरंत नहीं किया गया तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। वहीं आज बताएंगे कुछ घरेलू उपाय जो आप आजमा सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
Stomach Ulcer
मुख्य बातें
  • पेट में होने वाले दर्दनाक छाले का इलाज तुरंत कराना चाहिए।
  • ये हैं पेट में छाले होने के लक्षण
  • इन घरेलू उपाय से दूर करें अल्सर की समस्या

गर्मी में खानपान को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होती है। एक छोटी सी लापरवाही हमें किसी मुश्किल में डाल सकती हैं। गर्मी में जंक फूड या फिर तला-भुना खाने से पेट में छाले हो जाते हैं। पेट में छाले होने की वजह से खाने-पीने में काफी परेशानी होती है, अगर समय पर इलाज नहीं हुआ तो यह घाव का रूप ले लेते हैं। जब यह घाव पेट में फूट जाते हैं तो इसे ही अल्सर कहते हैं। इसलिए पेट में होने वाले दर्दनाक छाले का इलाज तुरंत कराना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इन घरेलू उपाय को भी आजमा सकते हैं।

पेट में अल्सर होने के लक्षण

  • अल्सर होने पर रात में, खाली पेट या खाने के कुछ समय बाद तेज दर्द होने लगता है।
  • पेट में गैस और खट्टी डकार आने की समस्या होने लगती है।
  • पेट में छाले होने पर खांसी के दौरान खून की उल्टी होती है।
  • अल्सर की समस्या होने पर पेट के उपरी हिस्से में दर्द होता है। इसके अलावा खाना खाने के बाद भी पेट में दर्द शुरू हो जाता है।
  • कुछ खाने के बाद हमेशा पेट भारी लगने लगता है।
  • अल्सर होने पर भूख नहीं लगती है और धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है। 
  • जब अल्सर बढ़ जाता है तो मल में खून आने लगता है या मल का रंग काला हो जाता है।

इन घरेलू उपाय से दूर करें अल्सर की समस्या

  • अल्सर के रोगियों को पेट में होने वाली एसिडिटी और गैस से छुटकारा पाने के लिए केले खाना शुरू कर दें। यह पेट के लिए काफी फायदेमंद है और इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पेट के एसिड को ठीक करते हैं।   अगर आप चाहे तो पका और कच्चा दोनों तरह के केले खा सकते हैं। 
  • अगर अल्सर की बीमारी से पीड़ित हैं तो बादाम का सेवन जरूर कर देना चाहिए। आप चाहे तो इसे बारीक तोड़ कर दूध में मिलाकर पी सकते हैं। बता दें कि सुबह शाम बादाम खाने से पेट का अल्सर ठीक हो जाता है।
  • अल्सर के मरीजों के लिए मुलेठी दवाई की तरह काम करती है। पेट के घाव को खत्म करने के लिए मुलेठी क चूर्ण इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप अल्सर को बढ़ने के साथ-साथ जड़ से खत्म कर सकते हैं।
  • पत्ता गोभी अल्सर की बीमारी से लड़ने में मदद करता है, क्योंकि इसमें विटामिन सी पाया जाता है। पत्ता गोभी में लैक्टिक एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो पेट में जाकर एमिनो एसिड बनाने का काम करता है। एमिनो एसिड की मदद से पेट की परत खून में जाकर मिल जाता है।
  • नारियल पानी पेट के छाले के लिए ही नहीं बल्कि किसी भी तरह से शरीर में ठंडक पहुंचाने का काम करती है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण छाले के कीटाणु को खत्म करने का काम करते है। एक हफ्ते तक नारियल पानी पीने से फर्क आपको साफ नजर आने लगेगा।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए है, इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रुप में नहीं लिया जा सकता। कोई भी स्टेप लेने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर कर लें।)