लाइव टीवी

Garden Tips: गमले में उगाएं केमिकल फ्री भिंडी, जानें लगाने का सही तरीका

Updated Mar 31, 2021 | 14:11 IST

घर में रखे गमले में भी आप आसानी के साथ केमिकल फ्री भिंडी के पौधे उगा सकते है। घर में उगी हुई भिंडी स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Loading ...
Bhindi
मुख्य बातें
  • गमले में भिंडी के पौधा लगाने के लिए हमेशा जैविक खाद का इस्तेमाल करें
  • मौसम के अनुसार पौधे की सिंचाई करते रहें
  • नमी वाली मिट्टी में बीज को बिल्कुल ना डालें

Garden Tips: भिंडी किसे पसंद नहीं होती। इसे सभी बड़े चाव के साथ खाते हैं। खासकर बच्चों को भिंडी जरूर पसंद होती है। भिंडी की सब्जी, भिंडी की भुजिया रोटी या चावल के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती है। इसे बनाने में ज्यादा तेल मसालें की जरूरत नहीं पड़ती है। यह हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है। आजकल अधिकतर लोग ताजी-ताजी भिंडी बाजार से खरीद कर लाते है।

आपको बता दें कि बाजार की भिंडी में कई तरह के रासायनिक खाद डाले हुए रहते है, जो हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते है। यदि आप अपने घर के गमले में केमिकल फ्री भिंडी लगाएं, तो यह आपके स्वास्थ्य को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। यदि आप बीमारियों से बचना चाहते है, तो अपने घर में आसान तरीके से ताजी-ताजी केमिकल फ्री भिंडी गमले में लगाएं। तो आइए जाने घर के गमले में भिंडी लगाने का आसान तरीका।

घर के गमलें में भिंडी लगाने की सामग्री

- बीज
- खाद
- गमला
-मिट्टी
-पानी

सही बीज का चुनाव

- गमले में भिंडी के बीज को लगाने से पहले हमेशा अच्छे बीज का चयन करें।

- अच्छे बीज होने की वजह से ही फसल अच्छे आते है।

- इसे अच्छे बीज भंडार से  बीज को खरीदें


मिट्टी की करें सही तरीके से तैयारी

- गमले में बीज लगाने से पहले मिट्टी की अच्छी तरह से तैयार कर ले।

- बीज डालने से पहले थोड़ा सा मिट्टी को खुरेंच कर छोड़ दे।

- खुरेंच कर छोड़ देने से मिट्टी नरम जाती है।

- मिट्टी को खींचने के बाद कुछ देर के लिए धूप में जरूर रखें।

- धूप में रखने से मिट्टी में मौजूद नमी खत्म हो जाती है।

- नमी वाले मिट्टी में बीज को बिल्कुल ना डालें। इससे बीज बहुत जल्दी सड़ जाती है।


जैविक खाद का करे हमेशा इस्तेमाल

- घर के गमले में भिंडी के बीज लगाने के लिए हमेशा जैविक खाद का इस्तेमाल करें।

- जैविक खाद जैसे गाय, भैंस के गोबर का इस्तेमाल करें।

- यह खाद केमिकल फ्री होता है।

- मिट्टी को खुरेंचने के समय उसके ऊपर खाद जरूर डालें।

- गमले में बीज को 2 से 3 इंच गहरे कर डालें। इस तरह बीज को डालने से उनकी जड़ें मजबूत होती है और फसल सही तरीके से उगते है।


मौसम और सिंचाई का रखें पूरा ख्याल

- गमले में बीज लगाने के बाद उसे तेज धूप में बिल्कुल ना रखें।

- तेज धूप के चलते बीज मर सकते है।

- बीज को अंकुरित होने तक छाया में  ही रखें।

- बीज में अंकुरण जैसे देना शुरू करें गमले को धूप में रख दें।

- पौधे उगने के बाद गमले में प्रतिदिन 2 मग पानी जरूर डालें।

- मौसम के अनुसार पौधे की सिंचाई करते रहें। इस तरह से गमले में पौधे आसानी से उग सकते है।